नई दिल्ली: द्वारका जिले की जेल बेल रिलीज सेल ने एनडीपीएस और एक्साइज एक्ट में आरोपी को गिरफ्तार किया है. जो कि साल 2019 से फरार था. जिसके बाद कोर्ट ने इसे भगोड़ा घोषित किया था. आरोपी की पहचान सागर उर्फ चिंटू के रूप में हुई है.
डाबड़ी थाने इलाके से गिरफ्तार
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार जिले की जेल बेल रिलीज सेल ने भगोड़े अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए एक ड्राइव की शुरुआत की है. जिसके अंतर्गत एसीपी ऑपरेशंस विजय सिंह यादव की देखरेख में सब इंस्पेक्टर दीपक शिवाच, एएसआई सुरेंद्र सिंह, महेश, हेड कांस्टेबल राकेश, कांस्टेबल दीपक और विनीत की टीम ने डाबड़ी थाना इलाके से इस घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है.
एक्साइज एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के 7 मामले दर्ज
इसे अगस्त 2019 में द्वारका कोर्ट के न्यायाधीश प्रैध्य गुप्ता द्वारा एक्साइज एक्ट में पीओ घोषित किया गया था. पुलिस के अनुसार इसके ऊपर एक्साइज एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के 7 मामले पहले से दर्ज है.