नई दिल्ली: राजधानी में द्वारका जिला की जेल बेल सेल की टीम ने एक मामले में भगोड़ा घोषित किए गए आरोपी को गिरफ्तार (Jail Bail Cell team arrested fugitive of pocso act) किया है. आरोपी की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई है और वह दिल्ली के उत्तम नगर का रहने वाला है. डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत बिंदापुर थाने में मामला दर्ज था. इसी मामले में आरोपी बेल मिलने के बाद फरार हो गया था, जिसके बाद द्वारका कोर्ट ने अगस्त महीने में उसको भगोड़ा घोषित कर दिया था.
उन्होंने बताया कि भगोड़ों को पकड़ने के लिए एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह, एसआई कुलदीप, एएसआई सुरेंदर एवं अन्य पुलिसकर्मियों की टीम का गठन किया गया था. इसके बाद पुलिस की यह टीम सूत्रों को सक्रिय कर के और लोकेशन को ट्रैक कर भगोड़ों के बारे में लगातार जानकारियों को विकसित करने में लगी हुई थी. इसी क्रम में पुलिस ने इस भगोड़े के बारे पता लगाना शुरू किया था. इस दौरान पुलिस की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस के साथ-साथ, लोकल इंटेलिजेंस की भी मदद ली.
यह भी पढ़ें-पॉक्सो कोर्ट ने बालिका से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को सुनाई फांसी की सजा
जांच के दौरान, कॉन्स्टेबल कुलवंत को इस भगोड़े के लोकेशन की जानकारी मिली, जिसकी पुष्टि होने पर पुलिस ने वाणी बिहार में छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया की कोर्ट से बेल मिलने के बाद वह सजा से बचने के लिए फरार हो गया था. साथ ही वह लगातार अपना पता बदल कर रह रहा था जिससे की उसे पकड़ा न जा सके.