ETV Bharat / state

ITBP ने पूर्वी लद्दाख में दो चोटियों को किया फतह, पूर्व पर्वतारोही के नाम से जानी जायेगी यह चोटी

ITBP नॉर्थ वेस्ट फ्रंटियर, लद्दाख पुलिस सहित अन्य पर्वतारोहियों की टीम ने लद्दाख की दो ऊंची चोटियों की चढ़ाई पूरी कर ली है, जिसके बाद एक चोटी का नाम पूर्व पर्वतारोही Nurbu Wangdus के नाम पर रखा गया है.

sdf
ITBP ने पूर्वी लद्दाख में दो चोटियों को किया फतह
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 7:07 PM IST

नई दिल्ली: ITBP नॉर्थ वेस्ट फ्रंटियर, लद्दाख पुलिस सहित अन्य पर्वतारोहियों की टीम ने पर्वतारोहण अभियान 'शिखर' के तहत पूर्वी लद्दाख में स्थित दो पर्वत चोटियों की चढ़ाई करने में सफलता हासिल की है. इन चोटियों की उंचाई क्रमश: 6250 और 6099 मीटर है, जिसे पर्वतारोहियों (ITBP Mountaineer)ने 6 अक्टूबर को फतह कर लिया. सबसे ऊंची चोटी का नामकरण पूर्व पर्वतारोही नुर्बू वांगदुस के नाम पर किया गया है.

Peak named after former mountaineer Nurbu Wangdus
पूर्व पर्वतारोही Nurbu Wangdus के नाम पर रखा गया चोटी का नाम
difficult mountaineering journey
कठिन रही पर्वतारोहण की यात्रा
पर्वतारोहण अभियान ‘शिखर' को आईटीबीपी की 4 महिला पर्वतारोहियों और लद्दाख पुलिस के 2 कर्मियों सहित 20 पर्वतारोहियों की एक टीम के साथ, ITBP के कमांडेंट डीएस नेगी के नेतृत्व में 28 सितंबर को लेह से लॉन्च किया गया था. यह अभियान बल के स्वर्गीय हेड कांस्टेबल और पर्वतारोही लद्दाख निवासी Nurbu Wangdus को समर्पित था, जिनकी अक्टूबर 2019 में हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद उत्तराखंड में माउंट गंगोत्री -1 पर आरोहण के दौरान मृत्यु हो गई थी. उनकी याद में ITBP ने 6250 मीटर की पीक को 'Nurbu Wangdus peak' का नाम दिया है.
The heights of the peaks are 6250 and 6099 meters respectively.
चोटियों की उंचाई क्रमश: 6250 और 6099 मीटर है
Mountaineering expedition 'Shikhar'
पर्वतारोहण अभियान 'शिखर'
लद्दाख गतिरोध : भारत-चीन के बीच 13वें दौर की वार्ता कल, हॉट स्प्रिन्ग को लेकर होगी चर्चाबता दें कि भारत-चीन युद्ध के दौरान 1962 में गठित ITBP ने अब तक 223 से अधिक सफल पर्वतारोहण अभियान दर्ज किए हैं, जो एक अनूठा रिकॉर्ड है.
tough roads still unswerving
कठिन रास्ते फिर भी अडिग
ITBP North West Frontier, Ladakh Police and other mountaineers involved
ITBP नॉर्थ वेस्ट फ्रंटियर, लद्दाख पुलिस सहित अन्य पर्वतारोही शामिल

नई दिल्ली: ITBP नॉर्थ वेस्ट फ्रंटियर, लद्दाख पुलिस सहित अन्य पर्वतारोहियों की टीम ने पर्वतारोहण अभियान 'शिखर' के तहत पूर्वी लद्दाख में स्थित दो पर्वत चोटियों की चढ़ाई करने में सफलता हासिल की है. इन चोटियों की उंचाई क्रमश: 6250 और 6099 मीटर है, जिसे पर्वतारोहियों (ITBP Mountaineer)ने 6 अक्टूबर को फतह कर लिया. सबसे ऊंची चोटी का नामकरण पूर्व पर्वतारोही नुर्बू वांगदुस के नाम पर किया गया है.

Peak named after former mountaineer Nurbu Wangdus
पूर्व पर्वतारोही Nurbu Wangdus के नाम पर रखा गया चोटी का नाम
difficult mountaineering journey
कठिन रही पर्वतारोहण की यात्रा
पर्वतारोहण अभियान ‘शिखर' को आईटीबीपी की 4 महिला पर्वतारोहियों और लद्दाख पुलिस के 2 कर्मियों सहित 20 पर्वतारोहियों की एक टीम के साथ, ITBP के कमांडेंट डीएस नेगी के नेतृत्व में 28 सितंबर को लेह से लॉन्च किया गया था. यह अभियान बल के स्वर्गीय हेड कांस्टेबल और पर्वतारोही लद्दाख निवासी Nurbu Wangdus को समर्पित था, जिनकी अक्टूबर 2019 में हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद उत्तराखंड में माउंट गंगोत्री -1 पर आरोहण के दौरान मृत्यु हो गई थी. उनकी याद में ITBP ने 6250 मीटर की पीक को 'Nurbu Wangdus peak' का नाम दिया है.
The heights of the peaks are 6250 and 6099 meters respectively.
चोटियों की उंचाई क्रमश: 6250 और 6099 मीटर है
Mountaineering expedition 'Shikhar'
पर्वतारोहण अभियान 'शिखर'
लद्दाख गतिरोध : भारत-चीन के बीच 13वें दौर की वार्ता कल, हॉट स्प्रिन्ग को लेकर होगी चर्चाबता दें कि भारत-चीन युद्ध के दौरान 1962 में गठित ITBP ने अब तक 223 से अधिक सफल पर्वतारोहण अभियान दर्ज किए हैं, जो एक अनूठा रिकॉर्ड है.
tough roads still unswerving
कठिन रास्ते फिर भी अडिग
ITBP North West Frontier, Ladakh Police and other mountaineers involved
ITBP नॉर्थ वेस्ट फ्रंटियर, लद्दाख पुलिस सहित अन्य पर्वतारोही शामिल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.