नई दिल्ली: द्वारका विधानसभा में महावीर एनक्लेव के सरकारी स्कूल में टीचर और एसएमसी सदस्यों के बीच ऑनलाइन मीटिंग हुई. एक घंटे के लिए होने वाली मीटिंग खराब इंटरनेट की सुविधा के कारण लगभग तीन-चार घंटे में पूरी हो पाई. जिसके लिए फीडबैक में इंटरनेट की गंभीर समस्या को लिखित में ऑनलाइन दिया गया है.
टीचर और एसएमसी सदस्यों की ऑनलाइन मीटिंग
केजरीवाल सरकार की ओर से सरकारी स्कूल में टीचर और एसएमसी सदस्यों की महीने में दो बार मीटिंग होती है, लेकिन लॉकडाउन के कारण कुछ समय से मीटिंग नहीं हो रही थी. अबकी बार कोरोना वायरस बीमारी को देखते हुए ऑनलाइन मीटिंग हुई है.
द्वारका विधानसभा के महावीर एनक्लेव में राज्यकीय सह शिक्षा उच्च माध्यमिक विद्यालय में टीचर और एसएमसी मेंबर के साथ ऑनलाइन मीटिंग हुई है. जिसमें एसएमसी सदस्यों को मीटिंग की जानकारी लेनी थी. लेकिन सरकारी स्कूल में सर्वर में दिक्कत आई. जिसके कारण एक घंटे की मीटिंग को तीन घंटे लगे. बार-बार इंटरनेट की परेशानी आई.
मोबाइल नेट मीटिंग की गई
द्वारका विधानसभा के सरकारी स्कूल के एजुकेशन कॉर्डिनेटर सतीश राय ने बताया कि आज स्कूल की प्रधानचार्य के साथ-साथ टीचर और SMC सदस्यों की ऑनलाइन मीटिंग एक घंटे चलनी थी, लेकिन स्कूल में इंटरनेट काम नहीं कर रहा था. मोबाइल से नेट लेकर मीटिंग ली गई, लेकिन उसमें भी तीन से चार घंटे लग गए है. आज ऑनलाइन फीडबैक में इंटरनेट की गंभीर समस्या को लिखित में ऑनलाइन दिया है.
पहली बार एसएमसी मेंबर महिलाएं मीटिंग में हुई शामिल
बता दें कि कोरोना काल में नई एसएमसी की टीम बन तैयार हुई है. द्वारका के राज्यकीय सह शिक्षा उच्च माध्यमिक विद्यायल में मीटिंग के दौरान SMC की नई टीम शामिल हुई. टीम की सदस्य महिलाओं ने स्कूल योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की.
एसएमसी द्वारका स्कूल की सदस्यों ने बताया कि आज ऑनलाइन मीटिंग का हिस्सा बन कर बहुत अच्छा लगा. कोरोना काल में बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है. इस दौरान क्या-क्या परेशानियां आ रही हैं. उन विषयों पर चर्चा हुई. एमएमसी सदस्यों ने कहा कि सरकारी स्कूल की योजनाओं को बच्चों तक पहुंचाना बहुत जरूरी है. पहली बार ऑनलाइन मीटिंग में भाग लिया है.