ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का असर, BJP पार्षद ने किया शौचालयों का औचक निरीक्षण - BJP पार्षद ने किया शौचालयों का औचक निरीक्षण

दिल्ली के बहुत से इलाके ऐसे हैं, जहां शौचालय बने हैं पर उनमें ताले लटके हुए हैं. एक ऐसा ही शौचालय ईस्ट सागरपुर वार्ड नंबर-32S में था, जिसके हालात का जायजा ईटीवी भारत ने लिया. खबर का असर ऐसा हुआ कि बीजेपी पार्षद पूनम जिंदल ने रातों-रात शौचालय का औचक निरीक्षण किया.

inspection of toilet done by councilor poonam jindal
BJP पार्षद ने किया शौचालयों का औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 8:33 PM IST

नई दिल्ली: ऐसा अक्सर देखा जाता है जब दिल्ली में विधानसभा के सभी वार्डों में बनाए गए शौचालयों में ताले लगे हुए होते हैं. वहीं ईस्ट सागरपुर वार्ड नंबर-32S में शौचालय से बद से बदतर हालत को ईटीवी भारत ने प्राथमिकता के साथ दिखाया. इस खबर का असर ऐसा हुआ कि पार्षद पूनम जिंदल ने रातों-रात शौचालय का औचक निरीक्षण किया. इसके बाद कर्मचारी हरकत में आए और शौचालय में दो शिफ्टों में उनकी ड्यूटी लगाई गई.

BJP पार्षद ने किया शौचालयों का औचक निरीक्षण

महिला शौचालय में पार्षद को नहीं मिला पानी
भाजपा पार्षद पूनम जिंदल शौचालयों का रात में औचक निरीक्षण करने पहुंची. महिला शौचालय के अंदर जाते ही अपनी उपलब्धियां गिनाने लगीं. औचक निरीक्षण के दौरान महिला शौचालय के अंदर बने वॉशबेसिन का नल जैसे ही खोला वैसे ही पानी की एक बूंद नहीं टपकी. पार्षद पूनम जिंदल ने बताया कि अब वार्ड के कुछ शौचालयों पर दो शिफ्ट में कर्मचारियों को रखा गया है. सुबह 6 से 2 बजे तक पहली और दूसरी 2 बजे से रात 10 बजे तक है. कर्मचारी शौचालयों पर मौजूद होंगे. शौचालय में सुबह तक पानी की सुविधाएं भी तुरंत कर दी जाएगी.

inspection of toilet done by councilor poonam jindal
पार्षद ने नलों का किया निरीक्षण

ये भी पढ़ें:-नरेला बवाना रोड पर रेलवे ओवरब्रिज बनने से लोगों को मिलेगी जाम से मुक्ति

महिलाओं को मिला फायदा

भाजपा पार्षद पूनम जिंदल ने ईटीवी भारत का धन्यवाद करते हुए कहा कि ईटीवी भारत ने जनहित समस्याओं से अवगत कराया और सबसे पहले खबर दिखाई थी. वार्ड के शौचालयों से कोई भी दिक्कत लोगों को नहीं आयेगी. महिलाएं बोली अब शौचालय खुल जाने से बहुत फायदा हुआ है.

नई दिल्ली: ऐसा अक्सर देखा जाता है जब दिल्ली में विधानसभा के सभी वार्डों में बनाए गए शौचालयों में ताले लगे हुए होते हैं. वहीं ईस्ट सागरपुर वार्ड नंबर-32S में शौचालय से बद से बदतर हालत को ईटीवी भारत ने प्राथमिकता के साथ दिखाया. इस खबर का असर ऐसा हुआ कि पार्षद पूनम जिंदल ने रातों-रात शौचालय का औचक निरीक्षण किया. इसके बाद कर्मचारी हरकत में आए और शौचालय में दो शिफ्टों में उनकी ड्यूटी लगाई गई.

BJP पार्षद ने किया शौचालयों का औचक निरीक्षण

महिला शौचालय में पार्षद को नहीं मिला पानी
भाजपा पार्षद पूनम जिंदल शौचालयों का रात में औचक निरीक्षण करने पहुंची. महिला शौचालय के अंदर जाते ही अपनी उपलब्धियां गिनाने लगीं. औचक निरीक्षण के दौरान महिला शौचालय के अंदर बने वॉशबेसिन का नल जैसे ही खोला वैसे ही पानी की एक बूंद नहीं टपकी. पार्षद पूनम जिंदल ने बताया कि अब वार्ड के कुछ शौचालयों पर दो शिफ्ट में कर्मचारियों को रखा गया है. सुबह 6 से 2 बजे तक पहली और दूसरी 2 बजे से रात 10 बजे तक है. कर्मचारी शौचालयों पर मौजूद होंगे. शौचालय में सुबह तक पानी की सुविधाएं भी तुरंत कर दी जाएगी.

inspection of toilet done by councilor poonam jindal
पार्षद ने नलों का किया निरीक्षण

ये भी पढ़ें:-नरेला बवाना रोड पर रेलवे ओवरब्रिज बनने से लोगों को मिलेगी जाम से मुक्ति

महिलाओं को मिला फायदा

भाजपा पार्षद पूनम जिंदल ने ईटीवी भारत का धन्यवाद करते हुए कहा कि ईटीवी भारत ने जनहित समस्याओं से अवगत कराया और सबसे पहले खबर दिखाई थी. वार्ड के शौचालयों से कोई भी दिक्कत लोगों को नहीं आयेगी. महिलाएं बोली अब शौचालय खुल जाने से बहुत फायदा हुआ है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.