नई दिल्ली: देश में लगातार कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए इंडियन कस्टम डिपार्टमेंट एहतियात बरत रहा है. देश के सभी एयरपोर्ट पर यात्रियों की जांच के लिए रनवे एरिया पर ही कस्टम अधिकारियों को तैनात किया है. देश में विदेशी विमानों पर प्रतिबंध लगाने के बाद से कस्टम अधिकारियों ने देश अन्य हिस्सों में विमान से यात्रा करने वाले यात्रियों की जांच और भी ज्यादा दुरुस्त कर दी गई है.
बता दें कि देश के अन्य एयरपोर्ट पर कस्टम के साथ-साथ सीआईएसफ और एयरपोर्ट हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की कई टीमें भी लगी हुई है. यात्रियों की स्क्रीनिंग और उनके सामान की जांच के बाद ही टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश दिया जा रहा है.
लगातार यात्रियों की जांच जारी
यात्रियों की स्क्रीनिंग और उसके सामान की जांच की जा रही है. साथ ही उन्हें सैनिटाइज करने के बाद ही टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है. वहीं किसी भी यात्री पर शक होते ही तुरंत उसे जांच के लिए ले जाया जा रहा है.
वहीं टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर यात्रियों की जांच कर रही सीआईएसएफ इंटेलिजेंस की टीम के साथ-साथ कस्टम विभाग की टीम भी लगाई गई है. ताकि बाहर से आने वाले लोगों के साथ-साथ टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर उपस्थित लोगों की भी सुचारू रूप से जांच हो सके.