ETV Bharat / state

द्वारका में डॉग और जानवरों का CNG से होगा अंतिम संस्कार, मेयर ने की शुरुआत

Dog Crematorium in Dwarka: दिल्ली के द्वारका में डॉग और जानवरों का CNG से अंतिम संस्कार किया जाएगा. मेयर डॉक्टर शैली ओबेरॉय ने मंगलवार को इसकी शुरुआत कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 9, 2024, 7:31 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के द्वारका उपनगरी में मंगलवार से डॉग क्रिमेटोरियम की आधिकारिक रूप से शुरुआत हो गई. दिल्ली की मेयर डॉक्टर शैली ओबेरॉय ने आज इसका उद्घाटन कर दिया. इस दौरान एमसीडी के अफसरों की टीम, स्थानीय लोग और एनजीओ की टीम भी मेयर के साथ मौजूद रहे. एमसीडी की टीम ने मेयर को क्रिमेटोरियम के प्रोसीजर की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई.

गौरतलब है, की यह डॉग क्रिमेटोरियम करीब 700 वर्ग मीटर एरिया में बनाया गया है. इसके पास ही डॉग का नसबंदी केंद्र भी बनाया गया है. यह सेंटर काफी पहले तैयार हो चुका था, लेकिन सीएनजी गैस पाइपलाइन में हो रही देरी की वजह से इसको शुरू होने में लंबा वक्त लगा. इसके लिए लंबी मशक्कत भी करनी पड़ी.

ये भी पढ़ें: 1000 करोड़ रुपये से विकसित होंगे दिल्ली के गांव, डीवीडीबी का फैसला

जानकारी के अनुसार नजफगढ़ ड्रेन के किनारे से क्रिमेटोरियम तक करीब 3 किलोमीटर लंबी लाइन बिछाना था. पहले बाढ़ और उसके बाद सिंचाई विभाग ने इसको एनओसी देने से मना कर दिया था. दूसरी एजेंसियों से भी एनओसी लेने में काफी दिक्कत हुई. इसी कारण परमिशन मिलने में करीब 2 साल का लंबा वक्त लग गया. अब यह डॉग क्रिमेटोरियम शुरू हो गया है.

जानकारी के अनुसार 30 किलो के वजन वाले पालतू जानवरों के लिए यहां दो हजार रुपये का चार्ज रखा गया है. इससे अधिक वजन के जानवरों के लिए तीन हजार चार्ज लिया जायेगा. जबकि आवारा पशुओं के अंतिम संस्कार के लिए कोई फीस नहीं रखी गई है. वहीं दिल्ली से बाहर से अगर कोई आवारा पशु लाया जाता है यहां अंतिम संस्कार के लिए तो पांच सौ रुपये फीस देना होगा. यहां जानवरों के अंतिम संस्कार के लिए दो सीएनजी की भट्टियां लगाई गई हैं.

ये भी पढ़ें: मेयर शैली ओबेरॉय ने किया मैराथन निरीक्षण कार्यक्रम का ऐलान, सफाई व्यवस्था का लिया जाएगा जायजा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के द्वारका उपनगरी में मंगलवार से डॉग क्रिमेटोरियम की आधिकारिक रूप से शुरुआत हो गई. दिल्ली की मेयर डॉक्टर शैली ओबेरॉय ने आज इसका उद्घाटन कर दिया. इस दौरान एमसीडी के अफसरों की टीम, स्थानीय लोग और एनजीओ की टीम भी मेयर के साथ मौजूद रहे. एमसीडी की टीम ने मेयर को क्रिमेटोरियम के प्रोसीजर की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई.

गौरतलब है, की यह डॉग क्रिमेटोरियम करीब 700 वर्ग मीटर एरिया में बनाया गया है. इसके पास ही डॉग का नसबंदी केंद्र भी बनाया गया है. यह सेंटर काफी पहले तैयार हो चुका था, लेकिन सीएनजी गैस पाइपलाइन में हो रही देरी की वजह से इसको शुरू होने में लंबा वक्त लगा. इसके लिए लंबी मशक्कत भी करनी पड़ी.

ये भी पढ़ें: 1000 करोड़ रुपये से विकसित होंगे दिल्ली के गांव, डीवीडीबी का फैसला

जानकारी के अनुसार नजफगढ़ ड्रेन के किनारे से क्रिमेटोरियम तक करीब 3 किलोमीटर लंबी लाइन बिछाना था. पहले बाढ़ और उसके बाद सिंचाई विभाग ने इसको एनओसी देने से मना कर दिया था. दूसरी एजेंसियों से भी एनओसी लेने में काफी दिक्कत हुई. इसी कारण परमिशन मिलने में करीब 2 साल का लंबा वक्त लग गया. अब यह डॉग क्रिमेटोरियम शुरू हो गया है.

जानकारी के अनुसार 30 किलो के वजन वाले पालतू जानवरों के लिए यहां दो हजार रुपये का चार्ज रखा गया है. इससे अधिक वजन के जानवरों के लिए तीन हजार चार्ज लिया जायेगा. जबकि आवारा पशुओं के अंतिम संस्कार के लिए कोई फीस नहीं रखी गई है. वहीं दिल्ली से बाहर से अगर कोई आवारा पशु लाया जाता है यहां अंतिम संस्कार के लिए तो पांच सौ रुपये फीस देना होगा. यहां जानवरों के अंतिम संस्कार के लिए दो सीएनजी की भट्टियां लगाई गई हैं.

ये भी पढ़ें: मेयर शैली ओबेरॉय ने किया मैराथन निरीक्षण कार्यक्रम का ऐलान, सफाई व्यवस्था का लिया जाएगा जायजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.