नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कहर से अब कोरोना वॉरियर्स पुलिस भी नहीं बच पा रहे हैं. दिल्ली में अब तक 180 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसी कड़ी में पुलिस के जवानों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. कुछ ऐसा ही द्वारका के डीसीपी एंटो अल्फोंस के निर्देश पर किया गया. सोमवार सुबह से ही जिले के पिकेट पेट्रोलिंग स्टाफ, ट्रैफिक स्टाफ, सीआरपीएफ स्टाफ और पीसीआर स्टाफ को इम्यूनिटी बूस्टर टेबलेट वितरित की जा रही है.
इम्यूनिटी पावर को बढ़ाना जरूरी
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर के जरिए जारी की गई गाइडलाइंस में इस वायरस से बचने के लिए इम्यूनिटी पावर को बढ़ाना बहुत आवश्यक बताया गया था. जिसको लेकर दिल्ली पुलिस सभी पुलिसकर्मियों को इम्यूनिटी बूस्टर टैबलेट वितरित कर रही हैं.