नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब के फिरोजपुर जिला स्थित गन्दू किलचा गांव के बॉर्डर फेंसिंग एरिया (weapons recovered near border fencing in Ferozepur) के आगे दो प्लास्टिक बैग में छुपाकर रखे हुए हथियारों की बरामदगी की है. जवानों ने हथियारों की खेप को अंतरराष्ट्रीय सीमा (भारत-पाक सीमा) पर जांच और तलाशी अभियान के दौरान बरामद किया है.
दिल्ली मुख्यालय से बीएसएफ के प्रवक्ता के अनुसार, शुक्रवार दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर फिरोजपुर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा चलाए गए एक विशेष तलाशी अभियान के दौरान जवानों की नजर गन्दू किलचा गांव के बॉर्डर फेंसिंग के आगे 2 हरे रंग के प्लास्टिक बैग पर पड़ी. जब सुरक्षा जांच के बाद उसे खोला गया तो उनमें से 3 बड़े पैकेटों में 5 असॉल्ट राइफल के साथ 5 मैगजीन बरामद हुए. इसके साथ ही 5 पिस्टल और 10 अन्य मैगजीन को भी बरामद किया गया.
यह भी पढ़ें-फिरोजपुर में जीरो लाईन के पास भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
जवानों ने बरामद किए गए हथियारों को जब्त कर इसकी सूचना तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी. इसके साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए पंजाब पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गई है. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल द्वारा समय पर की गई कार्रवाई के परिणामस्वरूप इन अवैध हथियारों को जब्त कल लिया गया है. साथ ही इसे राष्ट्रविरोधी तत्वों के हाथों में जाने से रोकने में भी कामयाबी मिली है. बता दें कि सीमा सुरक्षा बल द्वारा समय-समय ऐसे तलाशी अभियान चलाए जाते हैं. इसके दौरान कई बार हथियारों के साथ अन्य वस्तुओं को भी बरामद किया जाता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप