नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना महामारी को लेकर बचाव के लिए पुलिसकर्मी दिन-रात अपनी ड्यूटी में तैनात हैं. वहीं अब लोग भी इस महामारी की गंभीरता को समझते हुए एक दूसरे के बचाव में लग गए हैं.
इसी बीच नजफगढ़ में व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरेंद्र सिंघल की अगुवाई में लोगों ने मिल कर घरों के सैनिटाइजेशन का काम शुरू करवाया है, जिससे संक्रमण के खतरे को कम से कम किया जा सके. जहां एमसीडी की गाड़ियां नहीं पहुंच पा रही हैं, वहां ये लोग पीठ पर सैनिटाइजर के डब्बे ले कर घरों को सैनिटाइज कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली: संक्रमण दर लॉकडाउन में अब तक सबसे न्यूनतम, 24 घंटे में 311 मौतें
खतरे को देख शुरू किया सैनिटाइजेशन
सैनीटाइज कर रहे लोगों ने बताया कि कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है. इसलिए सैनिटाइज करने का काम भी जोर- शोर से चल रहा है. अबतक नजफगढ़ बाजार, प्रेम नगर, गोपाल नगर, सीआरपी रोड, धरमपुरा, खेड़ा गांव जैसे इलाकों के 10 हजार से ज्यादा घरों को सैनिटाइज करवाया गया है.