नई दिल्ली: आमतौर पर 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन करने का नियम है. परन्तु आपको जानकर हैरानी होगी कि बाबा हरिदास नगर थाना इलाके के गोपाल नगर की एक गली से 2 दिन के भीतर ही होम क्वॉरेंटाइन के स्टीकर हटाने का मामला सामने आया है.
बाहर से गली में आए व्यक्ति को लोगों ने खिलाया था खाना
दरअसल 2 दिन पहले इस गली में एक अनजान व्यक्ति घूम रहा था. वो देखने में भूखा लग रहा था. इसलिए लोगों ने अपने घरों से उसे चाय, रोटी आदि खाने को दी. परंतु कुछ देर बाद ही व्यक्ति की हालत बिगड़ने लगी, तो लोगों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी. जिसके बाद उस व्यक्ति को तुरंत जांच के लिए ले जाया गया.
गली में लगे थे होम क्वॉरेंटाइन स्टिकर
इसी घटना के बाद से एहतियात के तौर पर गोपाल नगर के गली नंबर-22 को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया और सभी घरों के बाहर होम क्वॉरेंटाइन के स्टीकर लगा दिए गए. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, इस गली में एसडीएम ऑफिस और इलेक्शन ऑफिस के कर्मचारी भी रहते हैं. जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया था.
व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद लोगों ने हटाए स्टिकर
गली में होम क्वॉरेंटाइन के स्टिकर लगने के दो दिन बाद ही गली में आए उस व्यक्ति की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आ गई. जिसके बाद गली के लोगों ने होम क्वॉरेंटाइन के सभी स्टीकर्स को हटा दिया.