ETV Bharat / state

होलिका दहन में शामिल हुए सैकड़ों लोग, अधिकारियों ने दी मुबारकबाद - delhi

पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी नागल राय इलाके में हमेशा की तरह परम्परा गत तरीके से होलिका दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां सैकड़ों की संख्या में इलाके के लोग मौजूद रहे और एक दूसरे हो होली की मुबारकबाद दी. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल और आलाधिकारी भी पहुंचे, जिसके बाद शांतीपूर्वक होलिका दहन किया गया.

मायापुरी के होलिका दहन में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोग
author img

By

Published : Mar 21, 2019, 11:08 AM IST

नई दिल्ली: होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक का प्रतीक माना जाता है. जहां होलिका दहन से सभी बुराईयों का नाश होता है. ऐसे में यह प्रथा भक्त प्रहलाद और उसकी बुआ होलिका की कथा से जुड़ी हुई है.

मायापुरी के होलिका दहन में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोग

होली एक ऐसा त्योहार है जहां बिना किसी जात-पात के हर धर्म के लोग इसे मनाते हैं. ऐसे में पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी के नागल राय में भी बुधवार देर शाम होलिका दहन किया गया, जहां इलाके के आरडब्लूए के सदस्यों समेत सैकड़ों लोगों ने होलिका की पूजा अर्चना कर होलिका दहन किया.

साथ ही इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल और आलाधिकारी भी वहां पहुंचे, जिसके बाद शांति पूर्वक होलिका दहन किया गया.

नई दिल्ली: होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक का प्रतीक माना जाता है. जहां होलिका दहन से सभी बुराईयों का नाश होता है. ऐसे में यह प्रथा भक्त प्रहलाद और उसकी बुआ होलिका की कथा से जुड़ी हुई है.

मायापुरी के होलिका दहन में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोग

होली एक ऐसा त्योहार है जहां बिना किसी जात-पात के हर धर्म के लोग इसे मनाते हैं. ऐसे में पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी के नागल राय में भी बुधवार देर शाम होलिका दहन किया गया, जहां इलाके के आरडब्लूए के सदस्यों समेत सैकड़ों लोगों ने होलिका की पूजा अर्चना कर होलिका दहन किया.

साथ ही इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल और आलाधिकारी भी वहां पहुंचे, जिसके बाद शांति पूर्वक होलिका दहन किया गया.

Assigned by dhananjay kumar sir

Ftp--20 march holika dahan---1


बड़े धूमधाम से मनाया गया होलिका दहन कार्यक्रम , लोगों ने जलाई होलिका


लोकेशन--पश्चिमी दिल्ली/माया पूरी, नागल राय
स्लग--होलिका दहन
रिपोर्ट--ओपी शुक्ला


पश्चिमी दिल्ली के माया पूरी नागल राय इलाके में हमेशा की तरह परम्परा गत तरीके से होलिया दहन कार्यक्रम का आयोजन कर होलिका हदन की गई जहां सैकड़ों की संख्या में इलाके के लोग उपस्थित रहे और एक दूसरे हो होली की मुबारक बाद दी जहां सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल और आलाधिकारी भी पहुंचे और शांतिपूर्ण होलिका दहन किया गया

होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है जहां होलिका दहन से सभी बुराईयों का नाश होता है ऐसे में यह प्रथा भक्त प्रहलाद और उसकी बुआ होलिका की कथा से जुड़ी हुई है जहां इस त्योहार को पूरा देश मनाता है ऐसे में होली ही एक ऐसा त्योहार है जहां बिना किसी  जात पात के हर एक व्यकि इसे मनाते है जहा होली से एक दिन पहले होलिका दहन की जाती है ऐसे में पश्चिमी दिल्ली के माया पूरी के नागल राय में भी बुधवार देर शाम होलिका दहन की गई जहां इलाके के आरडब्लूए समेत से सैकड़ों लोगों ने होलिका की पूजा अर्चना कर होलिका दहन किया साथ ही लोगों ने एक दूसरे को होली की शुभ कामनाएं और मुबारकबाद दी  वहीं इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल समेत इलाके के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे 

बाईट--राज कुमार तोमर, प्रधान ,आरडब्लूए 
बाईट--आशीष तलवार, मेम्बर आरडब्लूए
बाईट--मेम्बर आरडब्लूए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.