नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने ड्रग तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए इंटरस्टेट ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया है. इनके पास से 2 किलो से ज्यादा फाइन क्वालिटी की हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है. इस मामले में जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक आरोपी पहले भी ड्रग तस्करी के दो मामलों में शामिल रह चुका है. आरोपी बरेली से ड्रग लाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करते थे.
गिरफ्तार ड्रग तस्करों की पहचान मोहम्मद आलम उर्फ गुड्डू और परमानंद उर्फ पप्पू प्रधान के रूप में हुई है. यह दोनों बरेली और बदायूं के रहने वाले हैं. स्पेशल सेल के डीसीपी आलोक कुमार ने बताया कि एसीपी कैलाश सिंह बिष्ट और राहुल कुमार सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर विनीत कुमार तेवतिया की टीम ने इस इंटरस्टेट ड्रग तस्करी के मामले का खुलासा किया. यह गैंग दिल्ली एनसीआर के साथ यूपी वेस्ट, राजस्थान और पंजाब में भी एक्टिव था.
यह भी पढ़ें-Drug Peddler Arrested: मालवीय नगर से विदेशी ड्रग पेडलर गिरफ्तार, मेडिकल वीजा पर आया था भारत
काफी समय से स्पेशल सेल की टीम इनके बारे में लगातार पता कर रही थी. विशेष जानकारी इकट्ठा करने के दौरान पता चला कि यह गैंग दिल्ली सहित कई स्टेट में एक्टिव है और उसी सूचना पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर इन दोनों को पकड़ा. इनके पास से 2 किलो से अधिक मात्रा में हेरोइन बरामद की गई. पूछताछ में गुड्डू ने बताया कि वह बदायूं का रहने वाला है और पिछले 2 साल से इस धंधे में है. उसने बताया कि वह दिल्ली के अलावा पंजाब और उत्तर प्रदेश में भी एक्टिव है और हेरोइन की खेप उसने परमानंद पप्पू प्रधान नामक व्यक्ति से आगे सप्लाई करने के लिए ली थी. इसके बाद पुलिस ने पप्पू प्रधान को उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया. जांच में पता चला की उसकी मां गांव की सरपंच रह चुकी हैं और उसपर पहले से दिल्ली के कमला मार्केट और क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज है.
यह भी पढ़ें-Delhi Police Action: मोबाइल लूट मामले में बदमाश गिरफ्तार, साथियों की तलाश जारी