ETV Bharat / state

दिल्ली वाली द्वारका में रोज गार्डेन के पास सड़क पर जगह-जगह लगा कूड़े का ढेर - रोज गार्डेन के पास

दिल्ली के उपनगर द्वारका के सेक्टर 17 में रोज गार्डेन के पास (Near Rose Garden) सर्विस रोड पर जगह-जगह कूड़े का ढेर (heaps of garbage) पड़ा हुआ है. वास्तव में फुटपाथ की सफाई हुई थी. उसी कूड़े का सड़क पर जगह-जगह ढेर लगा दिया गया है और ये कूड़ा रोज फैलकर सड़क को गंदा कर रहा है.

delhi news
द्वारका सेक्टर 17 में रोज गार्डेन के पास बिखरा कूड़ा
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 3:39 PM IST

नई दिल्ली : द्वारका में रोज गार्डेन के पास सर्विस रोड पर जगह-जगह कूड़े का ढेर लग गया है. फुटपाथ की सफाई कर उसे सर्विस रोड पर जमा कर दिया गया है. एशिया की सबसे बड़ी इस उपनगरी द्वारका में हर दिन विकास और रखरखाव का कुछ न कुछ काम होता ही रहता है. बावजूद इसके आए दिन द्वारका इलाके में अलग-अलग विभागों की लापरवाही भी उजागर होती रहती है.

द्वारका सेक्टर 17 में बिखरा है कूड़ा :ऐसा ही कुछ देखने को मिला द्वारका सेक्टर 17 में मेन रोड से सटे सर्विस रोड पर जहां कुछ दिनों पहले सफाई अभियान के नाम पर फुटपाथों की सफाई की गई थी. फुटपाथ तो साफ कर दिए गए, लेकिन लापरवाही बरतते हुए उन कूड़ों को सर्विस रोड के किनारे जगह-जगह जमा कर दिया गया. अब ये लगातार बिखर कर सर्विस रोड को गंदा कर रहे हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सर्विस रोड पर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर कूड़े का ढेर लगा हुआ है जिन्हें सफाई करने के नाम पर फुटपाथों से इकट्ठा किया गया था. लेकिन ये किस तरह की सफाई है कि फुटपाथ को तो साफ कर दिया गया, लेकिन फिर उसके कूड़े को सर्विस रोड के किनारे फिर से बिखरने के लिए छोड़ दिया गया.

द्वारका में रोज गार्डेन के पास सड़क पर जगह-जगह कूड़ा

ये भी पढ़ें :- दुनिया में डायबिटीज से मरने वालों की संख्या मिलियन में : WHO Report


कूड़े के ढेरों से हर दिन सड़क पर फैल रही गंदगी :ऑल द्वारका रेजिडेंट फेडरेशन के राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि द्वारका में आए दिन मेंटेनेंस के नाम पर अलग-अलग विभाग अपना-अपना काम करते रहते हैं, लेकिन थोड़ी-थोड़ी लापरवाही उनके काम को बेकार और द्वारका इलाके को गंदा कर रही है. उन्होंने बताया कि यहां पास में ही रोज गार्डन है, जहां सुबह-शाम वॉक करने के लिए आने वालों के अलावा दिन भर सैकड़ों लोग रोज गार्डन में गुलाब की अलग-अलग प्रजातियों के बारे में जानने और उसे देखने आते हैं. उन सभी लोगों को इसी रास्ते से होकर आना-जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि इस गंदगी को उसी वक्त या अगले दिन उठा लिया जाना चाहिए था,लेकिन 15 दिन से ज्यादा हो चुके हैं, और संबंधित विभाग ने सड़क के किनारे जमा इन कूड़ों को उठाने की अब तक जरूरत नहीं समझी है. ये कूड़े के ढेर हर दिन सड़क पर यूं ही बिखर कर सर्विस रोड को गंदा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली पवेलियन बना लोगों का आकर्षण का केंद्र, उठा रहे गीत संगीत का आनंद

नई दिल्ली : द्वारका में रोज गार्डेन के पास सर्विस रोड पर जगह-जगह कूड़े का ढेर लग गया है. फुटपाथ की सफाई कर उसे सर्विस रोड पर जमा कर दिया गया है. एशिया की सबसे बड़ी इस उपनगरी द्वारका में हर दिन विकास और रखरखाव का कुछ न कुछ काम होता ही रहता है. बावजूद इसके आए दिन द्वारका इलाके में अलग-अलग विभागों की लापरवाही भी उजागर होती रहती है.

द्वारका सेक्टर 17 में बिखरा है कूड़ा :ऐसा ही कुछ देखने को मिला द्वारका सेक्टर 17 में मेन रोड से सटे सर्विस रोड पर जहां कुछ दिनों पहले सफाई अभियान के नाम पर फुटपाथों की सफाई की गई थी. फुटपाथ तो साफ कर दिए गए, लेकिन लापरवाही बरतते हुए उन कूड़ों को सर्विस रोड के किनारे जगह-जगह जमा कर दिया गया. अब ये लगातार बिखर कर सर्विस रोड को गंदा कर रहे हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सर्विस रोड पर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर कूड़े का ढेर लगा हुआ है जिन्हें सफाई करने के नाम पर फुटपाथों से इकट्ठा किया गया था. लेकिन ये किस तरह की सफाई है कि फुटपाथ को तो साफ कर दिया गया, लेकिन फिर उसके कूड़े को सर्विस रोड के किनारे फिर से बिखरने के लिए छोड़ दिया गया.

द्वारका में रोज गार्डेन के पास सड़क पर जगह-जगह कूड़ा

ये भी पढ़ें :- दुनिया में डायबिटीज से मरने वालों की संख्या मिलियन में : WHO Report


कूड़े के ढेरों से हर दिन सड़क पर फैल रही गंदगी :ऑल द्वारका रेजिडेंट फेडरेशन के राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि द्वारका में आए दिन मेंटेनेंस के नाम पर अलग-अलग विभाग अपना-अपना काम करते रहते हैं, लेकिन थोड़ी-थोड़ी लापरवाही उनके काम को बेकार और द्वारका इलाके को गंदा कर रही है. उन्होंने बताया कि यहां पास में ही रोज गार्डन है, जहां सुबह-शाम वॉक करने के लिए आने वालों के अलावा दिन भर सैकड़ों लोग रोज गार्डन में गुलाब की अलग-अलग प्रजातियों के बारे में जानने और उसे देखने आते हैं. उन सभी लोगों को इसी रास्ते से होकर आना-जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि इस गंदगी को उसी वक्त या अगले दिन उठा लिया जाना चाहिए था,लेकिन 15 दिन से ज्यादा हो चुके हैं, और संबंधित विभाग ने सड़क के किनारे जमा इन कूड़ों को उठाने की अब तक जरूरत नहीं समझी है. ये कूड़े के ढेर हर दिन सड़क पर यूं ही बिखर कर सर्विस रोड को गंदा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली पवेलियन बना लोगों का आकर्षण का केंद्र, उठा रहे गीत संगीत का आनंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.