नई दिल्लीः कोरोना संक्रमण से बचाव और सुरक्षा के लिए कई तरह के उपाय किये जा रहें हैं, जिससे संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके. इसे लेकर कहीं सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है, तो कहीं एंटी कोरोना किट बांटा जा रहा है.
इसी कड़ी में बिजवासन में वातावरण को शुद्ध करने के लिए हवन का आयोजन किया गया. साथ ही 500 लोगों को भोजन भी दिया गया. योग गुरु सत्य नारायण यादव ने बताया कि वातावरण को शुद्ध करने के लिए इस हवन- पूजन का आयोजन किया गया है.
लंगर में 500 लोगों को दिया भोजन
योग गुरु ने कहा कि लोगों के हित के लिए लोगों के साथ मिल कर हवन किया गया. उन्होंने कहा कि हवन-पूजन के साथ ही यहां लंगर की भी व्यवस्था की गई, जिसमें 500 जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाया गया.