ETV Bharat / state

Palam 360 : नवनियुक्त प्रधान का भव्य स्वागत, सुरेन्द्र सोलंकी को सम्मान की पगड़ी बांधी

दिचाऊं गांव (Dichaon Village) में पालम 360 खाप के नवनियुक्त प्रधान का भव्य स्वागत हुआ. दिचाऊं व नंगली सकरावती (Nangli Sakravati Village) गांवों की सरदारी ने सुरेन्द्र सोलंकी (Surendra Solanki) को सम्मान की पगड़ी बांधी.

Grand welcome to the newly appointed head of Palam 360 in Dichaon village of Delhi
सम्मान की पगड़ी
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 8:34 PM IST

नई दिल्ली: पालम 360 खाप (Palam 360 Khap) के नवनियुक्त प्रधान सुरेन्द्र सोलंकी का बुधवार को दिचाऊं गांव (Dichaon Village) की चौपाल में भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर दिचाऊं व नंगली गांव की सरदारी ने सुरेन्द्र सोलंकी (Surendra Solanki) को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया व पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान (Neelam Krishan Pahalwan) ने शाॅल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया.

बुधवार को पालम 360 खाप (Palam 360 Khap) के नवनियुक्त प्रधान सुरेन्द्र सोलंकी (Surendra Solanki) का दिचाऊं कला (Dichaon Kalan) की पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान (Neelam Krishan Pahalwan) ने स्वागत करते हुए कहा कि चौधरी रामकरण सोलंकी अब हमारे बीच नहीं हैं. हमें उनके असामयिक जाने का बहुत दुःख है. हम अपने दिवंगत प्रधान की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हमारी सरदारी के नये प्रधान हमेशा लोगों की व समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे. आज हम उनके दिचाऊं गांव में पधारने पर उनका स्वागत करते हैं.

सुरेन्द्र सोलंकी को सम्मान की पगड़ी बांधी


इस अवसर पर प्रधान सुरेन्द्र सोलंकी (Surendra Solanki) ने कहा कि वह दिल्ली देहात (Delhi Dehat) के लोगों की सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे तथा समाज की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे.


ये भी पढ़ें-नजफगढ़ : इस गांव के रास्ते ग्रामीणों ने खुद ही कर दिए सील, 24 घंटे देंगे पहरा


इस बैठक की अध्यक्षता जगबीर सिंह दिचाउं ने की. लोकेश ठेकेदार, सतीश नंबरदार, गंगादत्त, परमानंद, राजसिंह व अशोक नंबरदार ने ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रधान सुरेन्द्र सोलंकी को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया. अपने सम्मान पर भावुक हुए सुरेन्द्र सोलंकी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि दोनों गांवों ने हमेशा ही उनके पिता को पूरा सहयोग व सम्मान दिया है और वह उम्मीद करते हैं कि गांव अब उन्हें भी वही सम्मान व सहयोग देगा.

ये भी पढ़ें-गांव को सुरक्षित रखने के लिए स्थानीय लोग आए आगे, बैरिकेड्स लगाकर की चेकिंग

पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन

इस मौके पर गंगादत्त, जगबीर सिंह व लोकेश ठेकेदार ने भी लोगों को सम्बोधित किया और बताया कि दोनों गांवों ने नवनियुक्त प्रधान सुरेन्द्र सोलंकी को अपना पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया है. ग्रामीणों ने सुरेन्द्र सोलंकी के अपने पिता की जगह पालम 360 खाप (Palam 360 Khap) को प्रधान बनाए जाने का स्वागत किया और इस पर सर्वसम्मति बनाने का आश्वासन भी दिया.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन: मुरझाई नर्सरी की रौनक! किसानों का आरोप, नहीं मिल रही सरकारी मदद

नई दिल्ली: पालम 360 खाप (Palam 360 Khap) के नवनियुक्त प्रधान सुरेन्द्र सोलंकी का बुधवार को दिचाऊं गांव (Dichaon Village) की चौपाल में भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर दिचाऊं व नंगली गांव की सरदारी ने सुरेन्द्र सोलंकी (Surendra Solanki) को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया व पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान (Neelam Krishan Pahalwan) ने शाॅल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया.

बुधवार को पालम 360 खाप (Palam 360 Khap) के नवनियुक्त प्रधान सुरेन्द्र सोलंकी (Surendra Solanki) का दिचाऊं कला (Dichaon Kalan) की पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान (Neelam Krishan Pahalwan) ने स्वागत करते हुए कहा कि चौधरी रामकरण सोलंकी अब हमारे बीच नहीं हैं. हमें उनके असामयिक जाने का बहुत दुःख है. हम अपने दिवंगत प्रधान की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हमारी सरदारी के नये प्रधान हमेशा लोगों की व समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे. आज हम उनके दिचाऊं गांव में पधारने पर उनका स्वागत करते हैं.

सुरेन्द्र सोलंकी को सम्मान की पगड़ी बांधी


इस अवसर पर प्रधान सुरेन्द्र सोलंकी (Surendra Solanki) ने कहा कि वह दिल्ली देहात (Delhi Dehat) के लोगों की सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे तथा समाज की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे.


ये भी पढ़ें-नजफगढ़ : इस गांव के रास्ते ग्रामीणों ने खुद ही कर दिए सील, 24 घंटे देंगे पहरा


इस बैठक की अध्यक्षता जगबीर सिंह दिचाउं ने की. लोकेश ठेकेदार, सतीश नंबरदार, गंगादत्त, परमानंद, राजसिंह व अशोक नंबरदार ने ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रधान सुरेन्द्र सोलंकी को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया. अपने सम्मान पर भावुक हुए सुरेन्द्र सोलंकी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि दोनों गांवों ने हमेशा ही उनके पिता को पूरा सहयोग व सम्मान दिया है और वह उम्मीद करते हैं कि गांव अब उन्हें भी वही सम्मान व सहयोग देगा.

ये भी पढ़ें-गांव को सुरक्षित रखने के लिए स्थानीय लोग आए आगे, बैरिकेड्स लगाकर की चेकिंग

पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन

इस मौके पर गंगादत्त, जगबीर सिंह व लोकेश ठेकेदार ने भी लोगों को सम्बोधित किया और बताया कि दोनों गांवों ने नवनियुक्त प्रधान सुरेन्द्र सोलंकी को अपना पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया है. ग्रामीणों ने सुरेन्द्र सोलंकी के अपने पिता की जगह पालम 360 खाप (Palam 360 Khap) को प्रधान बनाए जाने का स्वागत किया और इस पर सर्वसम्मति बनाने का आश्वासन भी दिया.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन: मुरझाई नर्सरी की रौनक! किसानों का आरोप, नहीं मिल रही सरकारी मदद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.