ETV Bharat / state

Gold Smuggling: मुंबई एयरपोर्ट से 1.60 करोड़ रुपये का सोना जब्त, कस्टम विभाग ने 3 यात्रियों को पकड़ा - delhi Gold Smuggling

मुंबई एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी कर रहे तीन भारतीय यात्री पकड़े गए हैं. इस मामले में कस्टम की टीम तीनों आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है.

सोने की तस्करी
सोने की तस्करी
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 4:12 PM IST

एयरपोर्ट से 1.60 करोड़ रुपये का सोना जब्त

नई दिल्ली: मुंबई कस्टम डिपार्टमेंट ने गोल्ड तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है. जानकारी के अनुसार पकड़े गए गोल्ड की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1.60 करोड़ बताई जा रही है. इस मामले में कस्टम विभाग ने 3 हवाई यात्रियों को भी पकड़ा है. बताया जा रहा है कि सभी हवाई यात्री इंडिया के रहने वाले हैं. कस्टम के ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया की यह कार्रवाई मुंबई एयरपोर्ट पर की गई है. यह कार्रवाई कस्टम डिपार्टमेंट ने तब किया, जब तीनों हवाई यात्री इंटरनेशनल फ्लाइट से मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. आरोपियों पर कस्टम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

कस्टम की टीम आरोपियों से कर रही पूछताछ: दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार मुंबई एयर कस्टम की टीम को जांच के दौरान कुछ गड़बड़ी का पता चला. गिरफ्तार हुए आरोपियों ने एयरपोर्ट के बैगेज वाली ट्रॉली के नीचे सफाई के साथ गोल्ड को चिपका दिया था. उस ट्रॉली के ऊपर अपना लगेज रखकर वह बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे. उसी दौरान कस्टम की टीम ने जांच की तो गोल्ड स्मगलिंग के बारे में पता चला. आगे अब इस मामले में कस्टम की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है. कस्टम विभाग यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन तीनों के सम्पर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं?. इससे पहले भी क्या आरोपियों ने गोल्ड तस्करी की है?. तमाम सवालों का अध्यान रखकर मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: नोएडा: लूट का विरोध करना दुकानदार को पड़ा भारी, बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतारा

कस्टम तोड़ रही लगातार तस्करों की कमर: गौरतलब है कि इससे पहले भी मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने 16 अप्रैल को ड्रग तस्करी के बड़े मामले का खुलासा करते हुए 2.4 किलोग्राम फाइन क्वालिटी की हेरोइन बरामद की थी. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 16.8 करोड़ रुपये थी. जब युगांडा से मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे हवाई यात्री के लगेज के कार्टून को जांच की गई तो उसमें अलग से कैविटी बनाकर ड्रग्स की खेप छूपाई गई थी.

ये भी पढ़ें: BJP leader Murder Case: सुरेंद्र मटियाला की हत्या मामले में दो नाबालिग समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

एयरपोर्ट से 1.60 करोड़ रुपये का सोना जब्त

नई दिल्ली: मुंबई कस्टम डिपार्टमेंट ने गोल्ड तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है. जानकारी के अनुसार पकड़े गए गोल्ड की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1.60 करोड़ बताई जा रही है. इस मामले में कस्टम विभाग ने 3 हवाई यात्रियों को भी पकड़ा है. बताया जा रहा है कि सभी हवाई यात्री इंडिया के रहने वाले हैं. कस्टम के ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया की यह कार्रवाई मुंबई एयरपोर्ट पर की गई है. यह कार्रवाई कस्टम डिपार्टमेंट ने तब किया, जब तीनों हवाई यात्री इंटरनेशनल फ्लाइट से मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. आरोपियों पर कस्टम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

कस्टम की टीम आरोपियों से कर रही पूछताछ: दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार मुंबई एयर कस्टम की टीम को जांच के दौरान कुछ गड़बड़ी का पता चला. गिरफ्तार हुए आरोपियों ने एयरपोर्ट के बैगेज वाली ट्रॉली के नीचे सफाई के साथ गोल्ड को चिपका दिया था. उस ट्रॉली के ऊपर अपना लगेज रखकर वह बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे. उसी दौरान कस्टम की टीम ने जांच की तो गोल्ड स्मगलिंग के बारे में पता चला. आगे अब इस मामले में कस्टम की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है. कस्टम विभाग यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन तीनों के सम्पर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं?. इससे पहले भी क्या आरोपियों ने गोल्ड तस्करी की है?. तमाम सवालों का अध्यान रखकर मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: नोएडा: लूट का विरोध करना दुकानदार को पड़ा भारी, बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतारा

कस्टम तोड़ रही लगातार तस्करों की कमर: गौरतलब है कि इससे पहले भी मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने 16 अप्रैल को ड्रग तस्करी के बड़े मामले का खुलासा करते हुए 2.4 किलोग्राम फाइन क्वालिटी की हेरोइन बरामद की थी. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 16.8 करोड़ रुपये थी. जब युगांडा से मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे हवाई यात्री के लगेज के कार्टून को जांच की गई तो उसमें अलग से कैविटी बनाकर ड्रग्स की खेप छूपाई गई थी.

ये भी पढ़ें: BJP leader Murder Case: सुरेंद्र मटियाला की हत्या मामले में दो नाबालिग समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.