नई दिल्ली: चेन्नई एयरपोर्ट कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने दुबई से तस्करी कर लाये गोल्ड के साथ एक यात्री को पकड़ा है. तस्कर के पास से बरामद किए गए गोल्ड की कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई जा रही है.
दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता ने बुधवार को पकड़े गए यात्री सहित गोल्ड के बारे में गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि चेन्नई कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने सूत्रों से मिली गोल्ड स्मगलिंग की सूचना पर फ्लाइट नम्बर AI-906 से दुबई से चेन्नई तक आये एक यात्री को जांच के लिए रोका. यात्री के सामन की जांच में 110 ग्राम प्योर गोल्ड बरामद हुआ. तस्कर पियानो के की-बोर्ड में छुपाकर तस्करी कर के ला रहा था.
वहीं इस मामले में कस्टम की टीम ने कस्टम्स एक्ट 1962 के तहत गोल्ड की जब्ती के साथ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप