नई दिल्ली : इंडियन कस्टम की टीम ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गोल्ड की एक और खेप को बरामद की है. जिसे लगेज में छिपाकर शारजहां से लाया गया था, लेकिन इसकी भनक कस्टम की टीम को लग गई और लगेज जांच में दो येलो कलर के पाउच को जब्त किया गया.
जब उसकी छानबीन की गई तो उसमें से गोल्ड पोस्ट मिला. उसकी क्लीनिंग करने के बाद कंप्लीट सोना उसमें से मिला. जिसका वजन 1151 ग्राम निकला है. कस्टम के एडिशनल कमिश्नर शौकत अली नुरवी ने आज इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 25 जनवरी को शारजाह से फ्लाइट नम्बर IX-136 से एक दिल्ली पहुंचे.
एक भारतीय हवाई यात्री के पास से बरामद 1418 गोल्ड पेस्ट को एक्सट्रेक्ट करने पर 1151 ग्राम प्योर गोल्ड निकला, जिसकी कीमत 50 लाख 78 हजार से ज्यादा बताई जा रही है. जिसे कस्टम ने कस्टम एक्ट 1962 के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया और आगे की जांच में जुट गई है.