नई दिल्ली: पुलिस के तमाम दावों के बावजूद राजधानी में बदमाश सरेआम बाइक या स्कूटी पर सवार होकर कभी गोल्ड चेन तो कभी मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसमें महिलाओं के साथ पुलिस भी इन वारदातों का शिकार हो जा रहे हैं. ऐसा ही एक सीसीटीवी फुटेज पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी थाना इलाके का सामने आया है, जिसमें सुबह-सुबह सड़क किनारे जा रहे एक एडवोकेट के गले से बाइक सवार बदमाशों ने झटके से गोल्ड चेन लूटा और बाइक पर बैठकर फरार हो गए. वारदात 5 मई सुबह की है. यह भी पता चला है कि जनकपुरी के बाद उन्हीं बाइक सवार बदमाशों ने आगे विकासपुरी इलाके में भी गोल्ड चेन लूटने की वारदात को अंजाम दिया.
पीड़ित एडवोकेट सचिन मित्तल ने बताया कि वह जनकपुरी के सी2 ब्लॉक में रहते हैं. वारदात वाले दिन सुबह जब सैलून पहुंचने वाले थे, तभी उनके साथ यह वारदात हुई. उन्होंने कहा कि सड़क पर बैरिकेडिंग कम होने से बदमाश ऐसी घटनाओं को आसान से
अंजाम दे देते हैं. पुलिस को इसपर ध्यान देना चाहिए.
यह भी पढ़ें-प्रीत विहारः स्नैचिंग में माहिर बंटी-बबली गिरफ्तार, झपटमारी के 10 घटनाओं को दे चुके थे अंजाम
फुटेज में देखा जा सकता है कि दो बाइक सवार बदमाश घटनास्थल पर पहुंचे. इनमें से एक बाइक से उतरकर एडवोकेट के पास पहुंचा और दूसरा बाइक को स्टार्ट करके वहीं खड़ा रहा. इसके बाद वह एडवोकेट के गले से गोल्ड चेन छीनकर भागा और बाइक पर बैठकर फरार हो गया. गौरतलब है कि दिल्ली में लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे लोग अब गोल्ड चेन पहनकर बाहर निकलने से कतराने लगे हैं.
यह भी पढ़ें-रोहिणी इलाके में बदमाशों के हौसले बुलंद, पिस्टल की नोंक पर छीनी चेन