ETV Bharat / state

कंझावला में बिजनेसमैन के घर पर फायरिंग कर एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला शूटर गिरफ्तार, 2 साल में 3 हत्या करने का आरोप

दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने गोगी गैंग के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एक शूटर है और पहले से 3 मामलों में संलिप्त है. पुलिस को उसके पास से 17 जिंदा कारतूस और दो पिस्टल बरामद हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 27, 2023, 5:57 PM IST

Updated : Oct 27, 2023, 9:54 PM IST

गोगी गैंग का शूटर गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है. मुठभेड़ के दौरान शुक्रवार को क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम ने गोगी गैंग के शूटर और कंझावला इलाके में एक बिजनेसमैन के घर पर फायरिंग करके एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पहले से भी तीन आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. इनके पास से 17 जिंदा कारतूस और दो सोफिस्टिकेटेड पिस्टल भी बरामद किए गए हैं.

2 साल से है गैंग का सक्रिय सदस्य: क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शूटर की पहचान कुलवंत दलाल के रूप में हुई है. वह हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है. 2 साल पहले कुलदीप की जरिए गोगी गैंग के संपर्क में आया था और उसके बाद से यह सक्रिय हो गया. यह दिल्ली और हरियाणा के मामलों में शामिल रहा है.

आरोपी ने 24 अक्टूबर को रोहिणी के लाडपुर निवासी के घर के बाहर फायरिंग की थी और मेन गेट के पास तीन पर्चा फेंका था. इनमें एक करोड़ रुपए की डिमांड की बात लिखी गई थी. गोगी गैंग के दीपक उर्फ तीतर और दिनेश काला का नाम दिया था. डिमांड पूरी नहीं करने पर छाती में गोली मारकर हत्या करने की धमकी भी दी थी.

ये भी पढे़ं: Car Hits Delhi Police Constable: कनॉट प्लेस में कार ने दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल को मारी टक्कर, देखें वीडियो

गुप्त सूचना पर गिरफ्तारी: मामले में कंझावला थाना की पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया था और पुलिस टीम छानबीन कर कर रही थी. इसके घर पर फायरिंग की गई थी. उनका रेस्टोरेंट का बिजनेस था. मामले में क्राइम ब्रांच के इंटर स्टेट सेल की टीम को भी जांच के लिए लगाया गया था. जांच में हेड कॉन्स्टेबल विजेंद्र को सूचना मिली कि यह शूटर द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन के पास किसी से मिलने के लिए आने वाला है. पुलिस टीम ने वहां जब आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो दोनों तरफ से मुठभेड़ होने लगी. दोनों तरह से कई राउंड फायरिंग होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: आजादपुर मंडी में युवक की हत्या मामले में पुलिस ने तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया, दो की तलाश जारी

गोगी गैंग का शूटर गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है. मुठभेड़ के दौरान शुक्रवार को क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम ने गोगी गैंग के शूटर और कंझावला इलाके में एक बिजनेसमैन के घर पर फायरिंग करके एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पहले से भी तीन आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. इनके पास से 17 जिंदा कारतूस और दो सोफिस्टिकेटेड पिस्टल भी बरामद किए गए हैं.

2 साल से है गैंग का सक्रिय सदस्य: क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शूटर की पहचान कुलवंत दलाल के रूप में हुई है. वह हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है. 2 साल पहले कुलदीप की जरिए गोगी गैंग के संपर्क में आया था और उसके बाद से यह सक्रिय हो गया. यह दिल्ली और हरियाणा के मामलों में शामिल रहा है.

आरोपी ने 24 अक्टूबर को रोहिणी के लाडपुर निवासी के घर के बाहर फायरिंग की थी और मेन गेट के पास तीन पर्चा फेंका था. इनमें एक करोड़ रुपए की डिमांड की बात लिखी गई थी. गोगी गैंग के दीपक उर्फ तीतर और दिनेश काला का नाम दिया था. डिमांड पूरी नहीं करने पर छाती में गोली मारकर हत्या करने की धमकी भी दी थी.

ये भी पढे़ं: Car Hits Delhi Police Constable: कनॉट प्लेस में कार ने दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल को मारी टक्कर, देखें वीडियो

गुप्त सूचना पर गिरफ्तारी: मामले में कंझावला थाना की पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया था और पुलिस टीम छानबीन कर कर रही थी. इसके घर पर फायरिंग की गई थी. उनका रेस्टोरेंट का बिजनेस था. मामले में क्राइम ब्रांच के इंटर स्टेट सेल की टीम को भी जांच के लिए लगाया गया था. जांच में हेड कॉन्स्टेबल विजेंद्र को सूचना मिली कि यह शूटर द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन के पास किसी से मिलने के लिए आने वाला है. पुलिस टीम ने वहां जब आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो दोनों तरफ से मुठभेड़ होने लगी. दोनों तरह से कई राउंड फायरिंग होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: आजादपुर मंडी में युवक की हत्या मामले में पुलिस ने तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया, दो की तलाश जारी

Last Updated : Oct 27, 2023, 9:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.