नई दिल्लीः द्वारका फोरम के जनरल सेक्रेटरी एएस छतवाल ने लॉकडाउन के तीसरे चरण की शुरुआत में वीडियो जारी कर लोगों से घर में रहने की अपील की है. एएस छतवाल ने कहा कि द्वारका फोरम गवर्निंग बॉडी की ओर से सभी द्वारका निवासियों से अपील कर रहे हैं कि वह अपने घर में ही रहें.
छतवाल ने अपनी वीडियो में डॉक्टर और एक्सपर्ट द्वारा सुझाए गए प्रीवेंटिव मेजर्स को फॉलो करने की सलाह दी है. जिसमें उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग को सबसे महत्वपूर्ण बताया है. उन्होंने लोगों को यह सलाह दी कि जब तक संभव हो तब तक अन्य लोगों के संपर्क में आने से बचें.
उन्होंने कहा कि लगभग 20 सेकंड तक हाथ धोएं. इसके अलावा उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि देश के कोरोना वॉरियर्स द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी प्रशंसा करें और उनकी सुरक्षा के लिए परमात्मा से प्रार्थना करें.