ETV Bharat / state

Ex MLA के घर फायरिंग में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम आया सामने, दिल्ली से पंजाब तक अलर्ट

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 4, 2023, 8:04 PM IST

former Punjab MLA Deep Malhotra: पंजाब के पूर्व MLA दीप मल्होत्रा के घर पर हुई फायरिंग मामले में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम सामने आ रहा है. यही वजह है कि दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के आलाधिकारियों से भी संपर्क किया है, क्योंकि पीड़ित पूर्व विधायक के शराब ठेके पर भी पंजाब में हमला हुआ था.

पंजाब के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के घर पर फायरिंग
पंजाब के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के घर पर फायरिंग

नई दिल्ली: पंजाब के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के पंजाबी बाग स्थित घर पर रविवार शाम को हुई फायरिंग मामले में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम सामने आ रहा है. यही वजह है कि अब दिल्ली पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच टीम को लगा दिया है. दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के आला पुलिस अधिकारियों से भी संपर्क किया है, क्योंकि पीड़ित पूर्व विधायक के शराब ठेके पर पंजाब में भी हमला हुआ था.

पुलिस की शुरुआती जांच में जो सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है, उसमें 2 हमलावरों को घर के बाहर फायरिंग करते हुए देखा जा रहा है. कई राउंड फायरिंग करने के बाद ये दोनों वहां से भाग गए. पुलिस को छानबीन करने के दौरान मौके से छह खोखे मिले थे. पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दीप मल्होत्रा के घर फायरिंग डराने के मकसद से हवा में की गई थी. अभी तक कोई रंगदारी की बात भी सामने नहीं आई है.

गौरतलब है कि पठानकोट से अकाली दल पार्टी से विधायक रह चुके दीप मल्होत्रा का शराब का बड़ा कारोबार है. उनका घर पंजाबी बाग स्थित रोड नंबर 72 पर है. रविवार शाम उनके घर के बाहर फायरिंग हुई थी. दीप मल्होत्रा ने पंजाबी बाग थाना की पुलिस को फायरिंग की सूचना दी. उसके बाद मामले की जानकारी पश्चिमी जिला की आला पुलिस ऑफिसर को दी गई. कुछ ही देर में मौके पर पुलिस के आलाधिकारी, स्पेशल स्टाफ और क्राइम टीम पहुंच गई थी.

बता दें, दीप मल्होत्रा का बेटा गौतम मल्होत्रा दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ईडी द्वारा फरवरी में गिरफ्तार किया गया था, जिसे इसी साल मई महीने में राउज एवेन्यू कोर्ट से नियमित जमानत भी मिली थी.

नई दिल्ली: पंजाब के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के पंजाबी बाग स्थित घर पर रविवार शाम को हुई फायरिंग मामले में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम सामने आ रहा है. यही वजह है कि अब दिल्ली पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच टीम को लगा दिया है. दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के आला पुलिस अधिकारियों से भी संपर्क किया है, क्योंकि पीड़ित पूर्व विधायक के शराब ठेके पर पंजाब में भी हमला हुआ था.

पुलिस की शुरुआती जांच में जो सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है, उसमें 2 हमलावरों को घर के बाहर फायरिंग करते हुए देखा जा रहा है. कई राउंड फायरिंग करने के बाद ये दोनों वहां से भाग गए. पुलिस को छानबीन करने के दौरान मौके से छह खोखे मिले थे. पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दीप मल्होत्रा के घर फायरिंग डराने के मकसद से हवा में की गई थी. अभी तक कोई रंगदारी की बात भी सामने नहीं आई है.

गौरतलब है कि पठानकोट से अकाली दल पार्टी से विधायक रह चुके दीप मल्होत्रा का शराब का बड़ा कारोबार है. उनका घर पंजाबी बाग स्थित रोड नंबर 72 पर है. रविवार शाम उनके घर के बाहर फायरिंग हुई थी. दीप मल्होत्रा ने पंजाबी बाग थाना की पुलिस को फायरिंग की सूचना दी. उसके बाद मामले की जानकारी पश्चिमी जिला की आला पुलिस ऑफिसर को दी गई. कुछ ही देर में मौके पर पुलिस के आलाधिकारी, स्पेशल स्टाफ और क्राइम टीम पहुंच गई थी.

बता दें, दीप मल्होत्रा का बेटा गौतम मल्होत्रा दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ईडी द्वारा फरवरी में गिरफ्तार किया गया था, जिसे इसी साल मई महीने में राउज एवेन्यू कोर्ट से नियमित जमानत भी मिली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.