ETV Bharat / state

ऑनलाइन गेम में जुआबाजी का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड समेत 5 गिरफ्तार - फन रौलेट गेम

दिल्ली पुलिस ने सुल्तानपुरी के अमन विहार स्थित जाट चौक के पास ऑनलाइन 'फन रौलेट गेम' की आड़ में जुआबाजों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मास्टरमाइंड समेत 5 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 29 हजार रुपये नकद, 4 कम्प्यूटर, 2 मोबाइल फोन आदि जब्त किया है.

Breaking News
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 7:30 PM IST

नई दिल्ली : बाहरी जिले के स्पेशल स्टॉफ पुलिस ने 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' के तहत संगठित अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में ऑनलाइन 'फन रौलेट गेम' में जुआबाजी गिरोह का खुलासा किया है. इसके साथ ही ऑनलाइन गेमिंग के मास्टरमाइंड सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. जुए की रकम के रूप में उनसे 29 हजार 85 रुपये कैश, 4 कम्प्यूटर, 2 मोबाइल फोन, वाईफाई राउटर, वायर आदि जब्त किए हैं.

ये भी पढ़ें :- ओखला पुलिस टीम ने जुआ खेलते गिरफ्तार किए 14 लोग, 6 नाबालिग भी पकड़े

सुल्तानपुरी में सार्वजनिक स्थल पर जुआबाजी की मिली थी सूचना : डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार, इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, मास्टरमाइंड निसार अहमद उर्फ पप्पन, आकाश, मोहम्मद मुन्ना, नारायण सिंह और राशिद के रूप में हुई है. ये दिल्ली के अमन विहार, सुल्तानपुरी और किराड़ी सुलेमान नगर के रहने वाले हैं. डीसीपी ने बताया कि जिले की पुलिस टीम ने सूत्रों को सक्रिय कर संगठित अपराध और इसमें लिप्त अपराधियों के बारे में जानकारियां जुटाकर उनकी पकड़ के लिए प्रयासरत रहती है. इसी क्रम में स्पेशल स्टाफ पुलिस को सुल्तानपुरी इलाके में पब्लिक प्लेस में जुआबाजी की सूचना मिली थी.

निसार अहमद उर्फ पप्पन था इसका मास्टरमाइंड : इस पर एसीपी ऑपरेशन के नेतृत्व में एएसआई सुनील कुमार, हेड कॉन्स्टेबल मोहित, दीपक, राकेश और अन्य की टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम सूचना के आधार पर सुल्तानपुरी के अमन विहार स्थित जाट चौक के पास पहुंची और सूत्रों से प्राप्त तथ्यों का सत्यपन किया. जिसमें उन्हें पता चला कि एक शख्स, चांदवीर शॉप के सामने चार कम्प्यूटर सेटअप के साथ ऑनलाइन फन रुलेट गेम खेल रहा है, जिसमें जुआबाजी भी की जा रही है. इस जुआबाजी को चला रहा मास्टरमाइंड निसार अहमद उर्फ पप्पन नाम का शख्स लोगों को 1 रुपये से खेलो और बदले में 36 रुपये पाओ के बारे में बता कर उन्हें जुआबाजी के लिए प्रेरित कर रहा था.

गैम्बलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस : पुलिस टीम ने सूत्रों से मिली जानकारी को सही पाए जाने पर वहां छापेमारी कर ऑनलाइन गेम में जुआबाजी करवा रहे मास्टरमाइंड पप्पन सहित कुल 5 लोगों को हिरासत में ले लिया, और वहां से जुए की रकम 29 हजार 85 रुपये कैश, 04 डेस्कटॉप कम्प्यूटर, 2 मोबाइल फोन, वाईफाई राउटर, वायर आदि बरामद कर जब्त कर लिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुल्तानपुरी थाने में गैम्बलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है, और आगे की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :- बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस ने दो जुआरी पकड़े, सड़क किनारे खेल रहे थे जुआ

नई दिल्ली : बाहरी जिले के स्पेशल स्टॉफ पुलिस ने 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' के तहत संगठित अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में ऑनलाइन 'फन रौलेट गेम' में जुआबाजी गिरोह का खुलासा किया है. इसके साथ ही ऑनलाइन गेमिंग के मास्टरमाइंड सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. जुए की रकम के रूप में उनसे 29 हजार 85 रुपये कैश, 4 कम्प्यूटर, 2 मोबाइल फोन, वाईफाई राउटर, वायर आदि जब्त किए हैं.

ये भी पढ़ें :- ओखला पुलिस टीम ने जुआ खेलते गिरफ्तार किए 14 लोग, 6 नाबालिग भी पकड़े

सुल्तानपुरी में सार्वजनिक स्थल पर जुआबाजी की मिली थी सूचना : डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार, इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, मास्टरमाइंड निसार अहमद उर्फ पप्पन, आकाश, मोहम्मद मुन्ना, नारायण सिंह और राशिद के रूप में हुई है. ये दिल्ली के अमन विहार, सुल्तानपुरी और किराड़ी सुलेमान नगर के रहने वाले हैं. डीसीपी ने बताया कि जिले की पुलिस टीम ने सूत्रों को सक्रिय कर संगठित अपराध और इसमें लिप्त अपराधियों के बारे में जानकारियां जुटाकर उनकी पकड़ के लिए प्रयासरत रहती है. इसी क्रम में स्पेशल स्टाफ पुलिस को सुल्तानपुरी इलाके में पब्लिक प्लेस में जुआबाजी की सूचना मिली थी.

निसार अहमद उर्फ पप्पन था इसका मास्टरमाइंड : इस पर एसीपी ऑपरेशन के नेतृत्व में एएसआई सुनील कुमार, हेड कॉन्स्टेबल मोहित, दीपक, राकेश और अन्य की टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम सूचना के आधार पर सुल्तानपुरी के अमन विहार स्थित जाट चौक के पास पहुंची और सूत्रों से प्राप्त तथ्यों का सत्यपन किया. जिसमें उन्हें पता चला कि एक शख्स, चांदवीर शॉप के सामने चार कम्प्यूटर सेटअप के साथ ऑनलाइन फन रुलेट गेम खेल रहा है, जिसमें जुआबाजी भी की जा रही है. इस जुआबाजी को चला रहा मास्टरमाइंड निसार अहमद उर्फ पप्पन नाम का शख्स लोगों को 1 रुपये से खेलो और बदले में 36 रुपये पाओ के बारे में बता कर उन्हें जुआबाजी के लिए प्रेरित कर रहा था.

गैम्बलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस : पुलिस टीम ने सूत्रों से मिली जानकारी को सही पाए जाने पर वहां छापेमारी कर ऑनलाइन गेम में जुआबाजी करवा रहे मास्टरमाइंड पप्पन सहित कुल 5 लोगों को हिरासत में ले लिया, और वहां से जुए की रकम 29 हजार 85 रुपये कैश, 04 डेस्कटॉप कम्प्यूटर, 2 मोबाइल फोन, वाईफाई राउटर, वायर आदि बरामद कर जब्त कर लिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुल्तानपुरी थाने में गैम्बलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है, और आगे की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :- बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस ने दो जुआरी पकड़े, सड़क किनारे खेल रहे थे जुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.