नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर कस्टम अधिकारियों ने तस्करी कर लाये गए गोल्ड कॉइन के साथ एक फ्रेंच सिटीजन को गिरफ्तार किया है. इसके पास से कुल 185 ग्राम गोल्ड कॉइन बरामद किया गया है.
एडिशनल कमिश्नर कस्टम, शौकत अली नुर्वि के अनुसार पेरिस से एयर इंडिया की फ्लाइट नम्बर AI-142 से आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 तक पहुंचे पर एक फ्रेंच सिटीजन की तलाशी में उसके पास से 185 गोल्ड कॉइन बरामद किया गया है.
संदिग्ध रुट के आधार पर ग्रीन चैनल पार कर चुके विदेशी हवाई यात्री को मेटल की चीजों को निकाल कर मेटल डिटेक्टर गेट से गुजरने को कहा गया. जब यात्री मेटल डिटेक्टर गेट से गुजरा तो बीप की तीव्र आवाज आई. जिस पर कस्टम की टीम ने उसकी तलाशी में उसके पैंट के पॉकेट में रखे ट्रांसपेरेंट पाउच में फॉरेन ऑरिजिन का 185 गोल्ड कॉइन बरामद किया, जिसका कुल वजन एक किलो 467 ग्राम है. इसकी कीमत लगभग 63 लाख 27 हजार रुपये बताई जा रही है.
कस्टम ने बरामद गोल्ड कॉइन को कस्टम्स एक्ट 1962 के सेक्शन 110 के तहत जब्त करते हुए सेक्शन 104 के तहत आरोपी हवाई यात्री को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आगे की जांच जारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप