नई दिल्ली: राजधानी के द्वारका जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल ने हेरोइन की तस्करी मामले में एक और विदेशी ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से 300 ग्राम फाइन क्वालिटी की हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह ड्रग तस्कर, ड्रग्स बेचने वाले अन्य लोगों को फाइन क्वालिटी का हेरोइन उपलब्ध कराता था. यह भी बताया जा रहा है कि इसे ड्रग्स बेचने वालों का बैकबोन माना जाता था.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्षधन ने बताया कि, गिरफ्तार ड्रग तस्कर की पहचान 48 वर्षीय नामदी पीटर उग्वेगबुलेम के रूप में हुई है. इसे एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुभाष चंद, हेड कांस्टेबल दिनेश, लोकेंद्र, संदीप, सुशील, अजय और कांस्टेबल शिवराम की टीम ने ट्रैप करने में कामयाब हासिल की है. पिछले दिनों भी नारकोटिक्स सेल ने एक विदेशी ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया था. टीम ने उससे ढाई करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स बरामद की थी. इसी मामले में आगे छानबीन करती हुई पुलिस इस ड्रग तस्कर तक पहुंचने में कामयाब हुई है.
यह भी पढ़ें-नोएडा: नकली नोट छापने वाले गैंग का पर्दाफाश, 5 शातिर आरोपी गिरफ्तार
बताया गया कि बुधवार को पुलिस टीम, ओम विहार के पीर बाबा रोड पर अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की छानबीन में लगी थी. इसी बीच उनकी नजर इस विदेशी नागरिक पर पड़ी. जब उससे वीजा और पासपोर्ट मांगा गया, तो वह कोई वैध कागजात नहीं दिखा पाया. इससे पुलिस को शक हुआ और उसकी तलाशी ली गई. इस दौरान उसके पास से सफेद पाउडर मिला, जिसकी टेस्टिंग किट से जांच करने पर पता चला कि वह हेरोइन है. इसका कुल वजन 300 ग्राम निकला. पुलिस ने उसके खिलाफ उत्तम नगर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार करके तिहाड़ जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में 2 शराब तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे