नई दिल्ली: द्वारका के बाबा हरिदास नगर थाना इलाके से डराने और रंगदारी वसूल करने के लिए दुकान के भीतर घुसकर गोलियां चलाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस टीम मामले की छानबीन कर रही है.
गैंग का नाम लिखी पर्ची थमा गए बदमाश
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित झड़ौदा कलां का रहने वाला है. जहां उसका एक जनरल स्टोर है. वो दोपहर के समय दुकान बंद करने के बाद घर चला गया और करीब एक घंटे बाद जब उसने अपने भतीजे के साथ आकर दुकान खोली, तो उसी वक्त बाइक सवार दो बदमाश आए.
उनके से एक बदमाश ने पीड़ित के साथ दुकान के अंदर घुस कर उसके हाथ में एक पर्ची थमा दी. जिस पर गैंग का नाम लिखा हुआ था. इसके बाद बदमाश ने दुकान में रखे फ्रिज पर दो राउंड फायर किए और धमकी देकर बाहर चला गया. इसी दौरान बाइक पर बैठे बदमाश ने भी दुकान के कांच और दरवाजे पर कई राउंड फायर किए.
CCTV खंगालने में जुटी पुलिस
दोनों बदमाशों ने मास्क पहना हुआ था. इसलिए पीड़ित उनका चेहरा नहीं पहचान पाया. वारदात की सूचना मिलने के बाद बाबा हरिदास नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस दुकान के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से बदमाशों के बारे में पता लगाने में जुटी है. इस मामले में जब हमने पीड़ित से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.