नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच की टीम ने हरियाणा के सोनीपत में छापा मारकर एक नाबालिग शूटर को पकड़ा है, जो उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में बिल्डिंग मटेरियल के बिजनेसमैन के घर के बाहर फायर किया. इसके बाद रंगदारी की रकम की पर्ची फेंककर मौके से फरार हो गया था. यह वारदात पिछले महीने 30 नवंबर को हुई थी. उस मामले की छानबीन लोकल पुलिस कर रही थी और बदमाशों की धर पकड़ के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया था.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की छानबीन शुरू की. बदमाश जिधर से आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद जिस रूट से भागे थे, उस रूट पर लगे सीसीटीवी की जांच शुरू की थी. उसके अलावा टेक्निकल सर्विलांस की मदद से छानबीन शुरू की गई थी. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा गया की बाइक पर लड़के आए और घर के बाहर ओपन फायरिंग किया और पर्ची फेंक कर वहां से निकल गए. इस मामले की छानबीन कर रही पुलिस को स्पेसिफिक जानकारी मिल गई है. फायरिंग कर रंगदारी मांगने वाले हरियाणा के सोनीपत में है. फिर क्राइम ब्रांच की पुलिस ने वहां छापामार कर शूटर को पकड़ा लिया.
ये भी पढ़ें : क्रेडिट कार्ड से दोस्त को मोबाइल दिलाना पड़ा महंगा, किश्त मांगने पर कर दी हत्या
पूछताछ में पता चला कि वह नाबालिग है. फिलहाल पुलिस आगे की छानबीन कर रही है. उसकी निशानदेही पर कार्रवाई की जा रही है. आगे और भी गिरफ्तारी की संभावना है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि किसके डायरेक्शन पर उसने फायरिंग की थी और रंगदारी की पर्ची फेंकी थी. साथ ही हथियार किसने उसे उपलब्ध कराया था और मोटरसाइकिल कहां से लेकर आया था. इन तमाम सवालों का जवाब अब क्राइम ब्रांच की टीम ढूंढ रही है.
ये भी पढ़ें : साइबर क्रिमिनल ने एआई टूल का इस्तेमाल कर बुजुर्ग से वसूली फिरौती, जांच में जुटी पुलिस