नई दिल्ली: राजधानी में पटाखों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा है, लेकिन फिर भी लोग चोरी छुपे पटाखा जलाते ही हैं. इसकी वजह से आग लगने की छोटी बड़ी घटनाएं होती रहती हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली फायर सर्विस ने छोटी दीपावाली पर इससे निपटने के इंतजाम किए हुए थे. इसके लिए दिल्ली में मौजूद 66 फायर स्टेशनों पर अग्निशमन वाहनों की तैनाती के अलावा 23 अन्य जगहों पर अग्निशमन वाहन, 10 स्थानों पर बैकपैक मोटरसाइकिल और चार स्थानों पर योद्धा गाड़ी की तैनाती की गई थी. इन गाड़ियों की तैनाती शाम पांच बजे से देर रात तक के लिए की गई थी.
फायर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, छोटी दीपावली पर शाम छह बजे से रात 12 बजे तक कुल 49 जगहों से कॉल मिली. इनमें छोटी-मोटी आग लगने की सूचना मिलती रही. वहीं, शनिवार रात 12 से रविवार सुबह सात बजे तक कंट्रोल रूम को 24 कॉल मिली. इनमें से एक बड़ी आग की सूचना दिल्ली से सटे एनसीआर के सोनीपत में हाई राइज बिल्डिंग में आग लगने की मिली, जहां से पांच लोगों को रेस्क्यू किया गया.
यह भी पढ़ें-Fire Incident In NCR: गाजियाबाद में कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
राहत की बात यह रही कि जिन 73 जगहों से फायर कंट्रोल रूम को कॉल मिली थी, उनमें कोई हताहत या घायल नहीं हुआ. फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि हर दीपावली की तरह इस बार भी पहले से ही अग्निशमनकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया था. गौरतलब है कि दिल्ली में दीपावली पर लगभग 2,400 अग्निशमनकर्मियों और 75 फायर ऑफिसर की तैनाती सुनिश्चित की गई है, जिससे कोई भी आग लगने की सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंचकर आग पर काबू पा सके.
यह भी पढ़ें-सोनीपत की बहुमंजिला इमारत में लगी आग, दिल्ली फायर सर्विस टीम ने पांच लोगों को रेस्क्यू कर पाया काबू