नई दिल्ली: राजधानी के पालम इलाके में गुरुवार देर रात चार मंजिला इमारत में आग लग गई. आग की लपटें देखते ही देखते निकलने लगी. फायर कंट्रोल रूम को मामले की सूचना मिलते ही मौके पर 15 अग्निशमन वाहन भेजे गए. पता चला की ऊपर के फ्लैट में कई लोग फंसे हुए थे. हादसे के बाद कुल 14 लोगों को अलग अलग हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जिसमें पांच बच्चे भी शामिल हैं. घायलों को इंदिरा गांधी हॉस्पिटल, दिव्या प्रास्था हॉस्पिटल और डीडीयू हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.
मौके पहुंचे फायर विभाग कर्मियों ने पांच लोगों को रेस्क्यू कर के बाहर निकाला. इनमें में से चार लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, क्योंकि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. डीसीपी मनोज सी ने बताया की घटना पालम गांव थाना इलाके के राज नगर पार्ट दो में हुई. यहां वैशवानी बिल्डिंग में अचानक आग लगी, जो फैलकर ऊपर की मंजिल तक पहुंच गई. फिलहाल आग लगने का कारण सामने नहीं आ पाया है.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद: 60 से ज्यादा लोगों से भरा बैंक्विट हॉल और होटल को आग की लपटों ने घेरा, जानिए पूरा मामला
इस चार मंजिला इमारत में कुल 16 फ्लैट हैं, जिनमें से आठ फ्लैट आग की चपेट में आए. तंग गलियां होने के कारण अग्निशमन वाहन मौके पर नहीं पहुंच पा रहे थे, इसलिए इमारत तक पहले केवल दो गाड़ियां ही पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया की ग्राउंड फ्लोर पर आग लगने के कारण पार्किंग में खड़ी कार, मोटरसाइकिल और स्कूटी चपेट में आ गई. इसके बाद आग ऊपरी मंजिल पर पहुंचने लगी.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में पेपर कप बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू