नई दिल्ली: राजधानी में आग लगने की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है. शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज कम्पाउंड की एक बिल्डिंग में आग लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया.
फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने बताया कि फायर कंट्रोल रूम को 2:25 पर आग लगने की सूचना मिली थी. बताया गया कि मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर 2 के पास कम्पाउंड में स्थित बिल्डिंग के एनाटॉमी विभाग के प्रथम तल पर आग लगी. इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है. मौके पर फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
यह भी पढ़ें-Delhi Fire: मायापुरी की फैक्ट्री में आग लगने के दौरान विस्फोट, घटना का CCTV फुटेज आया सामने
आशंका जताई जा रही है कि ऑफिस के अंदर किसी इलेक्ट्रिक सामान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. इसके बाद प्रथम तल पर धुंआ फैल गया. इस दौरान मौके पर डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल और असिस्टेंट डिविजनल फायर ऑफिसर रविंद्र सिंह भी कनॉट प्लेस से टीम के साथ पहुंचे. इससे पहले दिल्ली की एक प्लाईवुड की दुकान में आग लगने की घटना सामने आई थी. घटना में 21 अग्निशमन वाहनों की मदद से फायर ब्रिगेड ने काबू पाया गया था. आग लगने से करोड़ों रुपये का माल जलकर राख हो गया था.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के गांधी नगर में प्लाईवुड की दुकान में लगी भीषण आग, दमकल की 21 गाड़ियां मौजूद