नई दिल्ली: राजधानी में गुरुवार सुबह एम्स अस्पताल की बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिलते ही सनसनी फैल गई. इसके बाद आसपास के फायर स्टेशनों से आग बुझाने वाले सात फायर की गाड़ियां रवाना की गई. आग एम्स डायरेक्टर बिल्डिंग स्थित टीचिंग ब्लॉक की दूसरी मंजिल पर लगी थी, जिसपर समय रहते काबू पा लिया गया. आग की चपेट में फ्रिज व फर्नीचर के साथ वहां रखे कुछ ऑफिस रिकॉर्ड्स भी आ गए.
मौके पर असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर राजेश शुक्ला, स्टेशन ऑफिसर मनोज मेहलावत सहित 30 से ज्यादा फायरकर्मियों की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया. इसके बाद जांच में पता चला कि आग कॉरिडोर में रखे हुए फ्रिज से लगी, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर दवाइयां के बड़े-बड़े सैंपल और ब्लड लेने में इस्तेमाल किए जाने वाले ट्यूब को स्टोर करने के लिए किया जाता है. अग्निशमन कर्मियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए फ्रिज व आसपास लगी आग को बुझाया और वहां रखे अन्य फ्रिज को आग की चपेट में आने से बचा लिया. फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि गुरुवार सुबह 5:58 बजे फायर कंट्रोल रूम को एम्स में आग लगने की कॉल मिली थी.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के द्वारका मोड़ पर तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक
इस दौरान जब फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाकर वापस लौट रही थी, तो एम्स के पास ही शाहपुर जट कॉलोनी के एक 235 गज की बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली. इसके बाद मौके पर सफदरजंग स्टेशन की टीम पहुंची, जहां बिल्डिंग में बिजली के कई मीटरों में आग लगी हुई थी. इसके बाद एसटीओ मनोज म्हलावत की टीम ने आग पर काबू पाया. मीटर में आग लगने के कारण ऊपरी मंजिल पर धुआं फैलने लगा था, लेकिन समय पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगी, कोई हताहत नहीं