नई दिल्ली: छोटी-छोटी असावधानी कभी-कभी जानलेवा, तो कभी लाखों का नुकसान करवा देती है. ऐसा ही एक मामला गुरुवार सुबह दिल्ली के साउथ एक्स इलाके में सामने आया है. यहां एक कोठी में अचानक भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही अलग-अलग फायर स्टेशनों से लगभग आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. राहत की बात रही कि इस हादसे में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ, लेकिन लाखों का नुकसान हो गया.
फायर कंट्रोल रूम को सुबह 9:50 पर आग लगने की सूचना मिली. पहले दो गाड़ियां भेजी गई, लेकिन जिस जगह पर ही आग लगी थी उस बिल्डिंग का एरिया बड़ा था.फायर कर्मियों ने देखा कि आग ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर और सेकंड फ्लोर पर बने दो कमरों में भी लगी थी. फिर मौके पर और गाड़ियों को भेजा गया, साथ ही मथुरा रोड फायर स्टेशन से असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर राजेश शुक्ला और सफदरजंग फायर स्टेशन से स्टेशन ऑफिसर मनोज मेहलावत को भी भेजा गया. लगभग 25 फायर कर्मियों की टीम ने 11 बजे के आसपास आग पर काबू पाया.
- ये भी पढ़ें: Fire Incident In Delhi: कंबल में लपेट मासूम को दूसरी मंजिल से फेंका, फिर बालकनी से कूदा परिवार
जांच में पता चला कि आग फर्स्ट फ्लोर पर सबसे पहले लगी थी. फिर वह फैलकर सेकंड फ्लोर तक पहुंच गई और नीचे ग्राउंड फ्लोर पर भी आ गई. सबसे ज्यादा नुकसान फर्स्ट फ्लोर पर हुआ है, वहां रह रहे लोगों ने फायर कर्मियों को बताया कि दीए की वजह से आग लगी, जो फैलती चली गई. फिलहाल, स्थानीय पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.