नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जहां हवा में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन विभिन्न तरह के कदम उठा रहे है. वही दिल्ली के लोग अभी भी लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे है. जिसके चलते अन्य लोगों को भी तकलीफ और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
200 मीटर तक फैला धुआं
नजफगढ़ से नांगलोई जाने वाली मेन रोड के पास कूड़े के ढेर में किसी ने आग लगा दी है. यह आग काफी ज्यादा हिस्से में लगाई गई है. जिसके चलते उस रोड के इर्दगिर्द 200 मीटर तक काफी धुआं फैल रहा है.
लोगों को हो रही परेशानी
फैलते हुए धुंए जहां एक तरफ हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ आसपास रहने वाले लोगों को भी सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि सरकार द्वारा जहां एक तरफ लोगों को बार-बार आग ना जलाने के लिए समझाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ ऐसा करने वाले लोगों पर सख्ती भी की जा रही है. बावजूद इसके कोई भी कूड़े के ढेर में आग जलाने से बाज नहीं आ रहा है.