नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है. पिता बनकर जिस बच्ची को गोद लिया गया उसी बच्ची के साथ दरिंदों ने दुष्कर्म कर डाला. इस वारदात में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के मुताबिक दो साल पहले पीड़ित बच्ची को एक महिला और उसके पति ने गोद लिया. महिला ने ये बच्ची अपनी बहन से गोद ली थी. बीते साल गोद लेने वाली मां की मौत हो गई.
मां के जाने के बाद पिता और दादा ही बच्ची की देखभाल कर रहे थे. बच्ची का आरोप है कि पिता ने बीते 20 दिसंबर से उसके साथ दुष्कर्म करना शुरु किया. इसके कुछ दिन बाद दादा ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया.
दी गई मानसिक-शारीरिक प्रताड़ना
जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने बच्ची को बंधक बनाकर रखा था. उसे कई बार खाना नहीं दिया जाता था. यहां तक कि उसे किसी से बात करने की इजाजत भी नहीं थी.
असली मां ने दर्ज कराई शिकायत
कुछ समय पहले बच्ची अपनी जन्म देने वाली मां मिलने गई. बच्ची मां से लिपटकर रोने लगी. मां ने उसे समझाकर शांत करवाया तो उसने पूरी घटना के बारे में मां को बताया.
बच्ची ने मां को बताया कि घर मे पिता और दादा उसके साथ दुष्कर्म करते हैं. इसके बाद महिला ने पुलिस को पूरे मामले की शिकायत की.
बच्ची को बनाया जाता था बंधक
पुलिस ने अस्पताल में बच्ची का मेडिकल करवाया जिसमें उसके साथ दुष्कर्म किये जाने की पुष्टि हुई है. बच्ची ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे घर में बंधक बनाकर रखते थे. कई बार उसे खाना नहीं दिया जाता था. उसे किसी से बात करने की भी इजाजत नहीं थी.
न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी
शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने आरोपी 35 साल के पिता और 60 साल के दादा को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. घटना के बाद से बच्ची बेहद डरी हुई है. फिलहाल उसे मां को सौंप दिया गया है.