ETV Bharat / state

Extortion Case: नीरज बवानिया के नाम पर बिजनेसमैन से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

दिल्ली पुलिस ने रानीबाग इलाके के एक बड़े बिजनेसमैन से नीरज बवानिया के नाम पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में से एक बिजनेसमैन का एक्स एंप्लाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 5:59 PM IST

डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह

नई दिल्ली: नीरज बवानिया के नाम पर बाहरी जिले के रानीबाग के एक बड़े बिजनेसमैन को कॉल करके एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने बिजनेसमैन के एक्स एंप्लाई को भी पकड़ा है. इन दोनों के पास से रंगदारी की वारदात में इस्तेमाल मोबाइल और सिम को बरामद किया गया है.

डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान अजय उर्फ काला और आनंद के रूप में की गई है. ये दोनों आउटर नॉर्थ दिल्ली के माजरा डबास इलाके के रहने वाले हैं. इनमें आनंद पहले पीड़ित बिजनेसमैन के यहां 45 दिन तक ड्राइवर की नौकरी कर चुका था जबकि अजय बीए फाइनल ईयर का स्टूडेंट है.

इन लोगों ने प्लान बनाकर फोन किया था कि वे नीरज बवानिया गैंग से बोल रहे हैं. अपने बिजनेस को सही तरीके से चलाना और उसे बचाना है, तो प्रोटेक्शन मनी के रूप में एक करोड़ रुपये देने पड़ेंगे. बिजनेसमैन का मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया में जींस पैंट की मैन्युफैक्चरिंग की फैक्ट्री है. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रानी बाग थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की.

ये भी पढ़ें: Free Bus Pass: दिल्ली में मजदूर DTC बस में करेंगे फ्री यात्रा, सरकार देगी पास, जानें और क्या हुआ ऐलान

एडिशनल डीसीपी अमित वर्मा की देखरेख में एक पुलिस टीम ने टेक्निकल आधार पर छानबीन शुरू की. जांच करते हुए टीम ने उस नंबर को ट्रेस किया जिससे कॉल की गई थी. इसी बीच पुलिस की दूसरी टीम पीड़ित बिजनेसमैन के नंबर पर भी नजर रख रही थी जिससे पता चले कि कॉल करने वाला कब फोन कर रहा है क्या बातचीत हो रही है. आरोपी ने पीड़ित को कैश लेकर रिठाला चौक पर बुलाया, फिर अचानक अपना लोकेशन बदल लिया. इसी बीच पुलिस की दूसरी टीम बिजनेसमैन के एंप्लाई के बारे में भी डाटा इकट्ठा करके छानबीन कर रही थी. इसी में पुलिस को आनंद के बारे में पता चला जो फिलहाल दिल्ली के माजरा डबास इलाके में रह रहा था.

वही एक करोड़ की रंगदारी का मास्टरमाइंड निकला. उसने दूसरे साथी अजय को मिलाकर बिजनेसमैन से एक करोड़ रुपये वसूलने की प्लानिंग की थी. लेकिन पुलिस की सूझबूझ से दोनों आरोपियों को दबोचकर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया.


ये भी पढ़ें: Delhi Mayor Election: मेयर चुनाव से पहले AAP को झटका, द्वारका से AAP महिला पार्षद BJP में शामिल

डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह

नई दिल्ली: नीरज बवानिया के नाम पर बाहरी जिले के रानीबाग के एक बड़े बिजनेसमैन को कॉल करके एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने बिजनेसमैन के एक्स एंप्लाई को भी पकड़ा है. इन दोनों के पास से रंगदारी की वारदात में इस्तेमाल मोबाइल और सिम को बरामद किया गया है.

डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान अजय उर्फ काला और आनंद के रूप में की गई है. ये दोनों आउटर नॉर्थ दिल्ली के माजरा डबास इलाके के रहने वाले हैं. इनमें आनंद पहले पीड़ित बिजनेसमैन के यहां 45 दिन तक ड्राइवर की नौकरी कर चुका था जबकि अजय बीए फाइनल ईयर का स्टूडेंट है.

इन लोगों ने प्लान बनाकर फोन किया था कि वे नीरज बवानिया गैंग से बोल रहे हैं. अपने बिजनेस को सही तरीके से चलाना और उसे बचाना है, तो प्रोटेक्शन मनी के रूप में एक करोड़ रुपये देने पड़ेंगे. बिजनेसमैन का मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया में जींस पैंट की मैन्युफैक्चरिंग की फैक्ट्री है. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रानी बाग थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की.

ये भी पढ़ें: Free Bus Pass: दिल्ली में मजदूर DTC बस में करेंगे फ्री यात्रा, सरकार देगी पास, जानें और क्या हुआ ऐलान

एडिशनल डीसीपी अमित वर्मा की देखरेख में एक पुलिस टीम ने टेक्निकल आधार पर छानबीन शुरू की. जांच करते हुए टीम ने उस नंबर को ट्रेस किया जिससे कॉल की गई थी. इसी बीच पुलिस की दूसरी टीम पीड़ित बिजनेसमैन के नंबर पर भी नजर रख रही थी जिससे पता चले कि कॉल करने वाला कब फोन कर रहा है क्या बातचीत हो रही है. आरोपी ने पीड़ित को कैश लेकर रिठाला चौक पर बुलाया, फिर अचानक अपना लोकेशन बदल लिया. इसी बीच पुलिस की दूसरी टीम बिजनेसमैन के एंप्लाई के बारे में भी डाटा इकट्ठा करके छानबीन कर रही थी. इसी में पुलिस को आनंद के बारे में पता चला जो फिलहाल दिल्ली के माजरा डबास इलाके में रह रहा था.

वही एक करोड़ की रंगदारी का मास्टरमाइंड निकला. उसने दूसरे साथी अजय को मिलाकर बिजनेसमैन से एक करोड़ रुपये वसूलने की प्लानिंग की थी. लेकिन पुलिस की सूझबूझ से दोनों आरोपियों को दबोचकर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया.


ये भी पढ़ें: Delhi Mayor Election: मेयर चुनाव से पहले AAP को झटका, द्वारका से AAP महिला पार्षद BJP में शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.