नई दिल्ली: उत्तम नगर मोहन गार्डन इलाके में पिछले कई दिनों से पानी की पाइप लाइन बंद पड़ी थी. स्थानीय लोगों के शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी.
ईटीवी भारत ने खबर को प्रमुखता से चलाया जिसके बाद बंद पड़ी पानी के पाइप लाइनों को ठीक करने दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी इलाके में पहुंचे. इलाके के लोगों का कहना है कि जब ईटीवी भारत ने मोहन गार्डन इलाके में पानी की समस्या को उजागर किया. तब जाकर मोहन गार्डन इलाके के लोगों को पानी मिलना शुरू हुआ.
बंद पाइप लाइन को किया ठीक
पश्चिमी दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में पिछले कई दिनों से पानी की समस्या बनी हुई थी. जिसकी कई बार स्थानीय विधायक से दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों से शिकायत भी की गई थी. लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हो रहा था.
जब इस समस्या का खुलासा ईटीवी भारत ने अपने चैनल पर किया. तब आनन-फानन में दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारियों ने पानी की पाइप लाइनों में जगह-जगह ब्लॉकेज को खोलने का काम शुरू कर दिया. वहीं कई इलाकों में पानी की समस्या भी दूर हो गई.
पानी की समस्या
उत्तम नगर मोहन गार्डन से समाजसेवी और आम आदमी पार्टी नेता पूनम वर्मा ने बताया कि पिछले कई दिनों से इलाके में पानी नहीं आ रहा था. जिससे लोगों को पानी पीने में दिक्कत हो रही थी.
लोगों को बाहर से खरीद कर पानी पीना पड़ता था और दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर मंगाने पड़ते थे. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे. जो टैंकरों के पास जाने से डरते थे. इसलिए कुछ घरों में तो पानी खरीद कर ही पीना पड़ता था.
जब इलाके में पानी की समस्या को ईटीवी भारत ने उजागर किया. तब शासन और प्रशासन की आंख खुली और दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारियों ने आनन-फानन में इलाके की पाइप लाइनों को ठीक किया. इलाके में पानी की सप्लाई शुरू करवाई! वहीं पूनम वर्मा ने इस समस्या से निदान दिलाने के लिए ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है.