ETV Bharat / state

आर्थिक अपराध शाखा ने ठग को किया गिरफ्तार, 85 लाख हड़पने का आरोप

author img

By

Published : May 31, 2022, 10:56 PM IST

दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा(EOW) की टीम ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है. जिसने लोगों को इंवेस्टमेंट्स पर हाई रिटर्न और पंजाब, यूपी व हरियाणा में रिलायंस के 4G इंटरनेट टावर में डीजल फिलिंग का काम देने का झांसा देकर 85 लाख की ठगी को अंजाम दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

आर्थिक अपराध शाखा
आर्थिक अपराध शाखा

नई दिल्ली: दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा(EOW) की टीम ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है. जिसने लोगों को इंवेस्टमेंट्स पर हाई रिटर्न और पंजाब, यूपी व हरियाणा में रिलायंस के 4G इंटरनेट टावर में डीजल फिलिंग का काम देने का झांसा देकर 85 लाख की ठगी को अंजाम दिया है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान शमशेर सिंह कौशिक के रूप में हुई है. आरोपी, 'ध्रुव इंफ्राटेल प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी का डायरेक्टर है.

डीसीपी छाया शर्मा के अनुसार सोनीपत के शिकायतकर्ताओं देवेंद्र कुमार, संजय कुमार, भरथरो और संदीप मलिक ने दक्षिणी जिला के बिंदापुर थाने की पुलिस को दी गयी संयुक्त शिकायत में बताया कि साल 2012 में वो किसी वजीर सिंह नाम के शख्स के माध्यम से आरोपी शमशेर कौशिक और उसके सहयोगी अवधेश किशोर से मिले थे.आरोपियों ने उन्हें इन्वेस्टमेंट पर हाई रिटर्न और पंजाब, यूपी, हरियाणा में रिलायंस के 4G टावर में डीजल फिलिंग का काम देने का वादा कर कैश और बैंक ट्रांसफर के माध्यम से 85 लाख रुपये ले लिए.

आर्थिक अपराध शाखा
आर्थिक अपराध शाखा

ये भी पढ़ें: पांडव नगर से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद, तस्कर गिरफ्तार

आरोपी ने शिकायतकर्ता देवेंद्र सिंह को आरोपित कम्पनी में डायरेक्टर बनाकर 1500 शेयर भी इश्यू किया था. जबकि शिकायतकर्ता संजय को यूपी प्रोजेक्ट का अधिकृत हस्ताक्षरी बनाया गया था, लेकिन आरोपियों ने न तो उनको कथित काम दिया और न ही उनके पैसे वापस किए. बाद में शिकायतकर्ता देवेंद्र को फर्जी इस्तीफे के आधार पर डायरेक्टरशिप से हटा दिया गया और उसके जाली हस्ताक्षर करके 1500 शेयर भी आरोपियों ने वापस अपने पास ट्रांसफर कर लिया.

जांच के दौरान पुलिस ने शिकायतकर्ताओं से भुगतान का प्रमाण सहित अन्य कागजात प्राप्त किया. ROC से भी रिकॉर्ड प्राप्त किए गए. साथ ही जाली इस्तीफे और शेयर के ट्रांसफर के डॉक्युमेंट्स भी हासिल किया गया. शिकायकर्ताओं ने 70 लाख बैंक के द्वारा भुगतान की रसीद भी पुलिस को दी. जिसकी आरोपियों के बैंक एकाउंट के स्टेटमेंट से वेरीफाई करने पर पुष्टि हो गई है. पुलिस ने सभी डॉक्युमेंट्स को जांच के लिए FSL भेजा. जहां से उन्हें आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ताओं को ठगे जाने और उनके साथ जालसाजी की पुष्टि हुई. जिसके बाद पुलिस ने प्राप्त सबूतों के आधार पर आरोपी शमशेर कौशिक को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने और दो मामलों का खुलासा किया है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा(EOW) की टीम ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है. जिसने लोगों को इंवेस्टमेंट्स पर हाई रिटर्न और पंजाब, यूपी व हरियाणा में रिलायंस के 4G इंटरनेट टावर में डीजल फिलिंग का काम देने का झांसा देकर 85 लाख की ठगी को अंजाम दिया है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान शमशेर सिंह कौशिक के रूप में हुई है. आरोपी, 'ध्रुव इंफ्राटेल प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी का डायरेक्टर है.

डीसीपी छाया शर्मा के अनुसार सोनीपत के शिकायतकर्ताओं देवेंद्र कुमार, संजय कुमार, भरथरो और संदीप मलिक ने दक्षिणी जिला के बिंदापुर थाने की पुलिस को दी गयी संयुक्त शिकायत में बताया कि साल 2012 में वो किसी वजीर सिंह नाम के शख्स के माध्यम से आरोपी शमशेर कौशिक और उसके सहयोगी अवधेश किशोर से मिले थे.आरोपियों ने उन्हें इन्वेस्टमेंट पर हाई रिटर्न और पंजाब, यूपी, हरियाणा में रिलायंस के 4G टावर में डीजल फिलिंग का काम देने का वादा कर कैश और बैंक ट्रांसफर के माध्यम से 85 लाख रुपये ले लिए.

आर्थिक अपराध शाखा
आर्थिक अपराध शाखा

ये भी पढ़ें: पांडव नगर से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद, तस्कर गिरफ्तार

आरोपी ने शिकायतकर्ता देवेंद्र सिंह को आरोपित कम्पनी में डायरेक्टर बनाकर 1500 शेयर भी इश्यू किया था. जबकि शिकायतकर्ता संजय को यूपी प्रोजेक्ट का अधिकृत हस्ताक्षरी बनाया गया था, लेकिन आरोपियों ने न तो उनको कथित काम दिया और न ही उनके पैसे वापस किए. बाद में शिकायतकर्ता देवेंद्र को फर्जी इस्तीफे के आधार पर डायरेक्टरशिप से हटा दिया गया और उसके जाली हस्ताक्षर करके 1500 शेयर भी आरोपियों ने वापस अपने पास ट्रांसफर कर लिया.

जांच के दौरान पुलिस ने शिकायतकर्ताओं से भुगतान का प्रमाण सहित अन्य कागजात प्राप्त किया. ROC से भी रिकॉर्ड प्राप्त किए गए. साथ ही जाली इस्तीफे और शेयर के ट्रांसफर के डॉक्युमेंट्स भी हासिल किया गया. शिकायकर्ताओं ने 70 लाख बैंक के द्वारा भुगतान की रसीद भी पुलिस को दी. जिसकी आरोपियों के बैंक एकाउंट के स्टेटमेंट से वेरीफाई करने पर पुष्टि हो गई है. पुलिस ने सभी डॉक्युमेंट्स को जांच के लिए FSL भेजा. जहां से उन्हें आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ताओं को ठगे जाने और उनके साथ जालसाजी की पुष्टि हुई. जिसके बाद पुलिस ने प्राप्त सबूतों के आधार पर आरोपी शमशेर कौशिक को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने और दो मामलों का खुलासा किया है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.