ETV Bharat / state

एक तो नाले की बदबू... और ऊपर से गटर की गंदगी, लोगों का जीना हुआ मुहाल - द्वारका ड्रैनेज सिस्टम

द्वारका के स्टूडियो अपार्टमेंट के साथ के नाले की यह तस्वीर हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि सफाईकर्मी गटर के गंदे पानी और कचड़ों को इस नाले में गिराने पहुंचे थे. इस नाले से आने वाली बदबू से सोसाइटी के लोग पहले ही परेशान हैं. ऊपर से गटर की गंदगी गिराए जाने से बदबू इतनी ज्यादा होती है कि घरों के अंदर रहने वाले लोग भी परेशान हो जाते हैं.

लोगों का जीना हुआ मुहाल
लोगों का जीना हुआ मुहाल
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 4:04 PM IST

नई दिल्ली : द्वारका स्टूडियो अपार्टमेंट के निवासी गंदे नाले और इसमें गिराए जाने वाले गटर की गंदगी के बदबू की दोहरी मार से परेशान हैं. लोगों का कहना है नाले की सफाई नहीं कराई जाती है, जिससे सोसाइटी के लोग अक्सर नाले की बदबू से परेशान रहते हैं और ये तब और ज्यादा हो जाती है, जब सफाईकर्मी गटर की सफाई के बाद उस अपशिष्ट को भी इसमें गिरा देते हैं.



द्वारका के स्टूडियो अपार्टमेंट के साथ के नाले की यह तस्वीर हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि सफाईकर्मी गटर के गंदे पानी और कचड़ों को इस नाले में गिराने पहुंचे थे. इस नाले से आने वाली बदबू से सोसाइटी के लोग पहले ही परेशान हैं. ऊपर से गटर की गंदगी गिराए जाने से बदबू इतनी ज्यादा होती है कि घरों के अंदर रहने वाले लोग भी परेशान हो जाते हैं.

लोगों का जीना हुआ मुहाल
लोगों का आरोप है कि एक तो इन नालों की सफाई नहीं करवाई जाती है, जिस वजह से नाले से बदबू आती रहती है. ऊपर से इसमें ये सफाईकर्मी अक्सर गटर की गंदगी को गिरा देते हैं और जब ऐसा करते पकड़े जाते हैं तो आगे से ऐसा नहीं करने की दुहाई दे कर माफी भी मांगते हैं, लेकिन फिर, मौका मिलते ही उसी गलती को दुहतराते हैं.


लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द और समय- समय पर इस नाले की सफाई कार्रवाई जाए, जिससे इससे बदबू ना आये. साथ ही इस नाले में गटर की गंदगी को भी गिराए जाने से रोका जाए. जिससे इस सोसाइटी के लोग सांस के रूप में बदबू को झेलने को मजबूर ना हों.

नई दिल्ली : द्वारका स्टूडियो अपार्टमेंट के निवासी गंदे नाले और इसमें गिराए जाने वाले गटर की गंदगी के बदबू की दोहरी मार से परेशान हैं. लोगों का कहना है नाले की सफाई नहीं कराई जाती है, जिससे सोसाइटी के लोग अक्सर नाले की बदबू से परेशान रहते हैं और ये तब और ज्यादा हो जाती है, जब सफाईकर्मी गटर की सफाई के बाद उस अपशिष्ट को भी इसमें गिरा देते हैं.



द्वारका के स्टूडियो अपार्टमेंट के साथ के नाले की यह तस्वीर हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि सफाईकर्मी गटर के गंदे पानी और कचड़ों को इस नाले में गिराने पहुंचे थे. इस नाले से आने वाली बदबू से सोसाइटी के लोग पहले ही परेशान हैं. ऊपर से गटर की गंदगी गिराए जाने से बदबू इतनी ज्यादा होती है कि घरों के अंदर रहने वाले लोग भी परेशान हो जाते हैं.

लोगों का जीना हुआ मुहाल
लोगों का आरोप है कि एक तो इन नालों की सफाई नहीं करवाई जाती है, जिस वजह से नाले से बदबू आती रहती है. ऊपर से इसमें ये सफाईकर्मी अक्सर गटर की गंदगी को गिरा देते हैं और जब ऐसा करते पकड़े जाते हैं तो आगे से ऐसा नहीं करने की दुहाई दे कर माफी भी मांगते हैं, लेकिन फिर, मौका मिलते ही उसी गलती को दुहतराते हैं.


लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द और समय- समय पर इस नाले की सफाई कार्रवाई जाए, जिससे इससे बदबू ना आये. साथ ही इस नाले में गटर की गंदगी को भी गिराए जाने से रोका जाए. जिससे इस सोसाइटी के लोग सांस के रूप में बदबू को झेलने को मजबूर ना हों.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.