नई दिल्ली: अनलॉक-1 होने के बाद से राजधानी दिल्ली में लगातार चोरी, लूटपाट और स्नेचिंग की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. जिनको रोकने के लिए पुलिस भी काफी चौकन्ना रहते हुए उन पर रोक लगाने की कड़ी कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में द्वारका साउथ थाने की पुलिस टीम ने स्नैचिंग और चोरी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने एयरपोर्ट जा रहे एक व्यक्ति का पर्स चुरा लिया था.
गुप्त सूचना के आधार गिरफ्तारी
डीसीपी के अनुसार, पालम कॉलोनी में रहने वाले पीड़ित शिव कुमार मिश्रा ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि तीन बदमाशों ने उनका पर्स चोरी कर लिया है, जिसमें 4500 रुपये, आधार कार्ड, पैन कार्ड और एयरपोर्ट एंट्री पास रखा हुआ था. मामले की जानकारी मिलते ही द्वारका एसीपी राजेंद्र सिंह की देखरेख में द्वारका साउथ एसएचओ, एसआई विद्यानंद, कॉन्स्टेबल सुरेंद्र, महेश और शेर सिंह की टीम ने मिली सूचना के आधार पर द्वारका के सेक्टर-7 स्थित मीडिया सोसायटी के नजदीक एक पार्क से तीनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़ित के सभी दस्तावेज बरामद
पुलिस के मुताबिक, तीनों बदमाशों की पहचान सनी, कुणाल और सूरज के रूप में हुई है, जो ब्रेड और पानी सप्लाई का काम करते हैं. इन लोगों की तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके पास से एक स्प्लेंडर बाइक, 1100 रुपये कैश और पीड़ित व्यक्ति के डाक्यूमेंट्स भी बरामद कर लिए हैं.