ETV Bharat / state

दिल्ली लाकर बेची जा रही है हरियाणा की शराब, 1462 क्वार्टर के साथ तस्कर गिरफ्तार

द्वारका थाने की पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर शराब तस्करी करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर हरियाणा में ही बिकने के लिए मान्य शराब की तस्करी करने जा रहा था. उसके पास से 30 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है.

शराब तस्कर अरेस्ट ETV BHARAT
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 2:56 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका थाने की पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान मिली इनफार्मेशन के जरिये, ट्रैप लगाकर शराब तस्करी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 1462 क्वार्टर अवैध शराब से भरी 30 पेटियां भी बरामद की गई हैं.

1462 क्वार्टर के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार


डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया कि पेट्रोलिंग पर ड्यूटी दे रहे हेड कांस्टेबल अनूप और कांस्टेबल नूर मोहम्मद को एक सूचना मिली थी. सूचना ये थी कि एक शख्स तस्करी के लिए अवैध शराब लेकर जा रहा है.

सोल्ड ऑनली इन हरियाणा शराब की तस्करी
सूचना के बाद द्वारका साउथ के एसएचओ राम निवास की देखरेख में हेड कांस्टेबल अनूप और कांस्टेबल नूर मोहम्मद की टीम ने एक टेंपो को ट्रैप लगाकर पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उसमे से अवैध देसी और विदेशी शराब की 30 पेटियां बरामद की. जिसमे भरे हुए 1462 क्वार्टर थे. बरामद शराब सिर्फ हरियाणा में ही बिकने के लिए मान्य थी.

पहले से तस्करी का मामला दर्ज
पुलिस टीम ने गाड़ी चला रहे शराब तस्कर पुष्पेंद्र, को सेक्टर-1 के डीडीए पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि उसके ऊपर पहले से आनंद पर्वत में भी शराब तस्करी का मामला दर्ज है.

नई दिल्ली: द्वारका थाने की पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान मिली इनफार्मेशन के जरिये, ट्रैप लगाकर शराब तस्करी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 1462 क्वार्टर अवैध शराब से भरी 30 पेटियां भी बरामद की गई हैं.

1462 क्वार्टर के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार


डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया कि पेट्रोलिंग पर ड्यूटी दे रहे हेड कांस्टेबल अनूप और कांस्टेबल नूर मोहम्मद को एक सूचना मिली थी. सूचना ये थी कि एक शख्स तस्करी के लिए अवैध शराब लेकर जा रहा है.

सोल्ड ऑनली इन हरियाणा शराब की तस्करी
सूचना के बाद द्वारका साउथ के एसएचओ राम निवास की देखरेख में हेड कांस्टेबल अनूप और कांस्टेबल नूर मोहम्मद की टीम ने एक टेंपो को ट्रैप लगाकर पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उसमे से अवैध देसी और विदेशी शराब की 30 पेटियां बरामद की. जिसमे भरे हुए 1462 क्वार्टर थे. बरामद शराब सिर्फ हरियाणा में ही बिकने के लिए मान्य थी.

पहले से तस्करी का मामला दर्ज
पुलिस टीम ने गाड़ी चला रहे शराब तस्कर पुष्पेंद्र, को सेक्टर-1 के डीडीए पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि उसके ऊपर पहले से आनंद पर्वत में भी शराब तस्करी का मामला दर्ज है.

Intro:द्वारका साउथ थाने की पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान मिली इनफार्मेशन के जरिये, ट्रैप लगाकर शराब तस्करी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे 30 पेटियों से 1462 क्वार्टर अवैध शराब भी बरामद की है.


Body:डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया की पेट्रोलिंग पर ड्यूटी दे रहे हेड कांस्टेबल अनूप और कांस्टेबल नूर मोहम्मद को एक सुचना मिली कि एक शख्स तस्करी करने के अवैध शराब लेकर जा रहा है. जिसके बाद द्वारका साउथ के एसएचओ राम निवास की देखरेख में हेड कांस्टेबल अनूप और कांस्टेबल नूर मोहम्मद की टीम ने एक टेंपो को ट्रैप लगाकर पकड़ लिया. और तलाशी लेने पर उसमे से अवैध देशी और विदेशी शराब की 30 पेटियां बरामद की. जिसमे 1462 क्वार्टर भरे हुए थे, जो सिर्फ हरियाणा में ही बिकने के लिए मान्य थी.

Conclusion:पुलिस टीम ने गाड़ी चला रहे शराब तस्कर पुष्पेंद्र, को सेक्टर 1 के डीडीए पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया है, पूछताछ में पता चला कि उसके ऊपर पहले से आनंद पर्वत में भी शराब तस्करी का मामला दर्ज है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.