नई दिल्ली: देशभर में भले ही अनलॉक-1 में सरकार ने कई रियायतें दी हैं, लेकिन पुलिस इस दौरान भी पहले की तरह सख्ती से ड्यूटी पर मुस्तैद है. इसी बीच द्वारका जिला की स्कूटी पेट्रोलिंग टीम लगातार माइक के जरिए मार्केट एरिया में अनाउंसमेंट कर लोगों को फेस मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स और सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व समझा रही हैं. ताकि लोग अनलॉक-1 के समय में भी खुद को सुरक्षित और स्वस्थ रख सकें.
यह नजारा आप द्वारका सेक्टर 23 के मार्केट कंपलेक्स का देख रहे हैं, जहां अनलॉक के समय खुली हुई दुकानों के बाहर लोग नजर आ रहे हैं. ऐसे में लोगों को जागरूक करने और उन्हें इस वायरस के प्रकोप से सावधान करने के लिए द्वारका की महिला स्कूटी पेट्रोलिंग टीम लगातार लोगों को जागरूक कर रही है. और अनाउंसमेंट कर लोगों को मास्क लगाने, ग्लव्स पहनने, सैनिटाइजर का उपयोग करने और सोशल डिस्पेंसिंग को मेंटेन करने के लिए कह रही है.
घरों में ही रहने की अपील
पुलिस के अनुसार लॉकडाउन 4 में दी गई छूट के बाद से दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में अनलॉक लागू होने के बाद से कोरोना संक्रमितों की संख्या और तेजी से बढ़ने की संभावनाएं हैं. इसीलिए पुलिस लगातार अनाउंसमेंट कर लोगों को घरों में रहने की अपील कर रही है. वही जरूरी काम पड़ने पर बाहर निकलने वाले लोगों फेस मास्क, ग्लव्स और सैनिटाइजर के साथ ही बाहर निकलने के लिए समझा रही है.
उल्लंघन करने पर कार्रवाई
आपको बता दें कि द्वारका पुलिस की महिला स्कूटी पेट्रोलिंग टीम लॉकडाउन 1.0 से ही द्वारका वासियों को कोरोना के दुष्प्रभाव और उससे बचाव के लिए अनाउंसमेंट कर जागरूक करने की कोशिश कर रही है. ताकि जल्द से जल्द राजधानी दिल्ली से इस वायरस को खत्म किया जा सके. इसके अलावा पुलिस अनाउंसमेंट करने के साथ-साथ लोगों को यह चेतावनी भी दे रही है कि अगर वह लोग पुलिस द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन नहीं करेंगे तो उनके ऊपर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी है.