नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच दिल्ली पुलिस की टीम लगातार लोगों की मदद कर रही है. एक तरफ दिल्ली पुलिस के जवान अलग-अलग अस्पतालों को ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाकर कोरोना मरीजों की जान बचा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उन गरीब मजदूरों तक भोजन सामग्री उपलब्ध करा रही है, जो लॉकडाउन में में अपने घरों में बंद हैं और जिनका रोजी-रोटी और कमाने का जरिया फिलहाल खत्म हो गया है.
पढ़ें- सुशील पहलवान की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित
जरूरतमंद परिवारों को दिया राशन का पैकेट
द्वारका DCP संतोष मीणा ने बताया कि जिले की पुलिस ने इलाके के गरीब-मजदूर परिवारों को राशन का पैकेट उपलब्ध करवाया. इन राशन के पैकेट में दाल, चावल, चीनी, सरसों तेल, मसाले, चायपत्ती, रिफाईन ऑयल और 5 किलो आटा दिया. जिससे उन्हें कुछ दिनों के लिए खाने की दिक्कत नहीं होगी और इस मुश्किल वक़्त को काटना उनके लिए थोड़ा आसान हो जायेगा.