ETV Bharat / state

द्वारका पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे पांच अफ्रीकन को किया डिपोर्ट - सेल अगेंस्ट इलीगल फॉरेनर एंड नारकोटिक्स

द्वारका जिला के सेल अगेंस्ट इलीगल फॉरेनर एंड नारकोटिक्स (CAIFAN) की टीम ने अफ्रीकन मूल के पांच नागरिकों को पकड़ा है. वे बिना वैलिड डॉक्यूमेंट के यहां पर रहकर अवैध गतिविधि में शामिल थे.

द्वारका पुलिस
द्वारका पुलिस
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 4:31 PM IST

नई दिल्लीः द्वारका जिला के सेल अगेंस्ट इलीगल फॉरेनर एंड नारकोटिक्स (CAIFAN) की टीम ने अफ्रीकन मूल के पांच नागरिकों को पकड़ा है. वे बिना वैलिड डॉक्यूमेंट के यहां पर रहकर अवैध गतिविधि में शामिल थे. डीसीपी द्वारका शंकर चौधरी के अनुसार कैफेन टीम के इंचार्ज एसआई सुभाषचंद की देखरेख में हेड कांस्टेबल दिनेश, कॉन्स्टेबल रवि, मुकेश, कुलदीप और प्रवीण की टीम ने इन्हें पकड़ा है.

इनकी पहचान, Chidi Francis Enemluo, Michael Okafor, Darlington Amartey, . Peter Udeme, और Kouadio Marc Koffi के रूप में हुई है। ये नाइजीरिया, घाना और आइवरीन के रहने वाले हैं. डीसीपी ने बताया कि जिले की पुलिस इलाके में रह रहे विदेशी नागरिकों से पूछताछ कर उनके वेरिफिकेशन में लगी रहती है.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में बिना वैलिड वीजा के रह रहे दाे नाईजीरियन को किया डिपोर्ट

इसी कड़ी में कैफन की टीम को इनसे पूछताछ में पता चला कि इन सभी का वीजा एक्सपायर हो चुका है. इंडिया में ओवर स्टे करने को लेकर इनके पास कोई सपोर्टिव डॉक्यूमेंट्स भी नहीं थे. पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर FRRO के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से डिपोर्ट करने के लिए उन्हें डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है.

नई दिल्लीः द्वारका जिला के सेल अगेंस्ट इलीगल फॉरेनर एंड नारकोटिक्स (CAIFAN) की टीम ने अफ्रीकन मूल के पांच नागरिकों को पकड़ा है. वे बिना वैलिड डॉक्यूमेंट के यहां पर रहकर अवैध गतिविधि में शामिल थे. डीसीपी द्वारका शंकर चौधरी के अनुसार कैफेन टीम के इंचार्ज एसआई सुभाषचंद की देखरेख में हेड कांस्टेबल दिनेश, कॉन्स्टेबल रवि, मुकेश, कुलदीप और प्रवीण की टीम ने इन्हें पकड़ा है.

इनकी पहचान, Chidi Francis Enemluo, Michael Okafor, Darlington Amartey, . Peter Udeme, और Kouadio Marc Koffi के रूप में हुई है। ये नाइजीरिया, घाना और आइवरीन के रहने वाले हैं. डीसीपी ने बताया कि जिले की पुलिस इलाके में रह रहे विदेशी नागरिकों से पूछताछ कर उनके वेरिफिकेशन में लगी रहती है.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में बिना वैलिड वीजा के रह रहे दाे नाईजीरियन को किया डिपोर्ट

इसी कड़ी में कैफन की टीम को इनसे पूछताछ में पता चला कि इन सभी का वीजा एक्सपायर हो चुका है. इंडिया में ओवर स्टे करने को लेकर इनके पास कोई सपोर्टिव डॉक्यूमेंट्स भी नहीं थे. पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर FRRO के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से डिपोर्ट करने के लिए उन्हें डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.