नई दिल्लीः कोरोना महामारी को देखते हुए दिल्ली में बढ़ाये गए लॉकडाउन को असरदार बनाने के लिए पुलिस सख्ती से गाड़ियों और लोगों की जांच कर रही है, जिससे लोग बेवजह घरों से बाहर ना निकलें. इसी कड़ी में द्वारका सेक्टर 1 के जेजे कॉलोनी के पास भी डीसीपी संतोष कुमार मीणा के नेतृत्व में पुलिसकर्मी पैट्रोलिंग करते नजर आये.
उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई
लॉकडाउन के दौरान बेवजह बाहर निकले या फिर डीडीएमए की गाइडलांन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई, जिससे लोगों के बीच बेवजह घूमने को लेकर डर की भावना पैदा हो और वो घरों में ही रहें. बता दें कि कोरोनो प्रकोप को कम करने के लिए राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः-लॉकडाउन को असरदार बनाने के लिए दिल्ली पुलिस बरत रही सख्ती
दोषियों को बसों में बिठा कर ले जाया गया खुले मैदान में
लॉकडाउन के दौरान किसी भी तरह के उल्लंघन करते पाये जाने पर दोषियों को बसों में बिठा कर खुले मैदान में ले जाया गया, जिससे एक तो पैट्रोलिंग भी जारी रहेगी और दूसरा थाने में भीड़ भी इकट्ठा नहीं होगी. खुले मैदान में ले जा कर इन पर कार्रवाई की जाएगी या फिर चालान किया जायेग.