नई दिल्ली: देश में अनलॉक वन में कई रियायतें सरकार ने दी हैं. इन्हीं रियायतों के जरिए पार्कों को भी आम जनता के लिए खोल दिया गया है. इसी क्रम में दिल्ली के द्वारका के लोग लगातार पार्कों में घूमने आ रहे है. वहीं इन लोगों को कोरोना के बचाव के लिए स्कूटी पेट्रोलिंग टीम पार्क में जाकर लोगों को मास्क और सैनिटाइजर का महत्व समझा रही है. इसके साथ ही स्कूटी पेट्रोलिंग टीम अनाउंसमेंट कर लोगों को इस बात के लिए भी जागरूक कर रही है कि वे लोग हमेशा एक दूसरे के बीच सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें.
कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
आप इस वीडियो में भी देख सकते हैं कि पुलिस किस तरह माइक के जरिए लोगों को अनाउंसमेंट कर मास्क पहनना और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना क्यों जरूरी है इस बारे में बता रही है, और लोगों को यह भी चेतावनी दे रही है कि बिना इसके घर से बाहर निकलने वालों पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.
पुलिस हर तरह से है सतर्क
इसके अलावा स्कूटी पेट्रोलिंग टीम सोसाइटी में भी जाकर लोगों को जागरूक कर रही है और उन्हें भी मास्क लगाने व घर से बाहर न निकलने के लिए समझा रही है. वहीं जिला कप्तान का भी यह कहना है कि पुलिस द्वारा लॉकडाउन 1.0 और अनलॉक वन को एक ही दृष्टि से देखा जा रहा है. इसीलिए जितना सतर्क पुलिस लॉकडाउन 1.0 के दौरान थी, उतनी ही सतर्क अनलॉक के समय भी है.