ETV Bharat / state

टशन मारने के लिए ली थी पिस्टल, पुलिस ने नाबालिग सहित दो को पकड़ा

द्वारका नॉर्थ थाने की पुलिस ने हथियार लेकर घूसने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने इसके एक नाबालिग साथी को भी पकड़ा है.

dwarka north police team arrested two crooks with recovered two country made pistol
पिस्टल के साथ पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 7:28 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका नॉर्थ थाने की पुलिस टीम ने टशन मारने के लिए हथियार लेकर घूमने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान धीरज चौधरी उर्फ़ सनी के रूप में हुई है. इसके अलावा पुलिस ने इसके नाबालिग साथी को भी पकड़ा है. पुलिस ने इन दोनों के पास से 2 कंट्री मेड पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद की है.

पिस्टल के साथ पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

कांस्टेबल राजू राम को मिली थी सूचना

एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा के अनुसार द्वारका नॉर्थ थाने के कांस्टेबल राजूराम सूचना मिली थी कि हथियारबंद दो युवक नाला रोड के पास आने वाले हैं. जिसके बाद कॉन्स्टेबल राजूराम ने तुरंत यह सूचना अपने सीनियर अधिकारियों से साझा की.

ट्रैप लगाकर दोनों को पकड़ा

इंफॉर्मेशन मिलने के बाद द्वारका एसीपी राजेंद्र सिंह की देखरेख में द्वारका नॉर्थ एसएचओ विजेंद्र सिंह एसआई वेद प्रकाश हेड कांस्टेबल जितेंद्र रवि प्रकाश कुलदीप सिंह कॉन्स्टेबल राजूराम, सुनील और कुलदीप और कॉन्स्टेबल बच्चू की टीम ने मेट्रो पिलर 804 के पास ट्रैप लगाकर दोनों के आने का इंतजार किया और जैसे ही वह दोनों आए पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया.

टशन मारने के लिए किया पिस्टल का बंदोबस्त

तलाशी के दौरान दोनों के पास से 2 कंट्री मेड पिस्टल सहित दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए. पूछताछ में आरोपी धीरज ने बताया कि वह जब नाबालिक था तो उस दौरान में हरियाणा के एक मामले में शामिल था. इसके साथ ही उसने यह भी बताया कि वह करोल बाग के टैंक रोड पर कपड़े की एक दुकान में बतौर सेल्समैन के रूप में काम करता था. लेकिन सोशल मीडिया पर और दोस्तों के बीच टशन मारने के लिए उसने अपने नाबालिक साथी की मदद से इन पिस्टल का बंदोबस्त किया था.

नई दिल्ली: द्वारका नॉर्थ थाने की पुलिस टीम ने टशन मारने के लिए हथियार लेकर घूमने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान धीरज चौधरी उर्फ़ सनी के रूप में हुई है. इसके अलावा पुलिस ने इसके नाबालिग साथी को भी पकड़ा है. पुलिस ने इन दोनों के पास से 2 कंट्री मेड पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद की है.

पिस्टल के साथ पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

कांस्टेबल राजू राम को मिली थी सूचना

एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा के अनुसार द्वारका नॉर्थ थाने के कांस्टेबल राजूराम सूचना मिली थी कि हथियारबंद दो युवक नाला रोड के पास आने वाले हैं. जिसके बाद कॉन्स्टेबल राजूराम ने तुरंत यह सूचना अपने सीनियर अधिकारियों से साझा की.

ट्रैप लगाकर दोनों को पकड़ा

इंफॉर्मेशन मिलने के बाद द्वारका एसीपी राजेंद्र सिंह की देखरेख में द्वारका नॉर्थ एसएचओ विजेंद्र सिंह एसआई वेद प्रकाश हेड कांस्टेबल जितेंद्र रवि प्रकाश कुलदीप सिंह कॉन्स्टेबल राजूराम, सुनील और कुलदीप और कॉन्स्टेबल बच्चू की टीम ने मेट्रो पिलर 804 के पास ट्रैप लगाकर दोनों के आने का इंतजार किया और जैसे ही वह दोनों आए पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया.

टशन मारने के लिए किया पिस्टल का बंदोबस्त

तलाशी के दौरान दोनों के पास से 2 कंट्री मेड पिस्टल सहित दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए. पूछताछ में आरोपी धीरज ने बताया कि वह जब नाबालिक था तो उस दौरान में हरियाणा के एक मामले में शामिल था. इसके साथ ही उसने यह भी बताया कि वह करोल बाग के टैंक रोड पर कपड़े की एक दुकान में बतौर सेल्समैन के रूप में काम करता था. लेकिन सोशल मीडिया पर और दोस्तों के बीच टशन मारने के लिए उसने अपने नाबालिक साथी की मदद से इन पिस्टल का बंदोबस्त किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.