नई दिल्ली: द्वारका नॉर्थ थाने की पुलिस ने बिल्डर के यहां से आयरन स्क्रैप चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी गए 5 प्लास्टिक कंटेनर आयरन स्क्रैप सहित ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया है.
5 प्लास्टिक कंटेनर आयरन स्क्रैप बरामद
डीसीपी द्वारका, संतोष मीणा के अनुसार, द्वारका नॉर्थ थाने के एसआई करतार सिंह और उनकी टीम ने आयरन स्क्रैप चोरी के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के साथ 5 प्लास्टिक कंटेनर भरे आयरन स्क्रैप को बरामद कर लिया है. साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई ई-रिक्शा को भी जब्त कर लिया गया है.
पूछताछ में संदिग्ध आरोपी ने जुर्म कबूला
गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रदीप के रूप में हुई है जो ककरौला गांव के भरत विहार का रहने वाला है. पुलिस ने शिकायतकर्ता की जानकारी के आधार पर संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लिया, आरोपी ने पूछताछ में अपने जुर्म को स्वीकारते हुए वारदात में संलिप्त होने की बात बताई. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. उससे पूछताछ कर ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है.