ETV Bharat / state

द्वारका हॉरर किलिंग मामले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, कई दिनों से थी तलाश - द्वारका हॉरर किलिंग मास्टर माइंड गिरफ्तार

द्वारका हॉरर किलिंग के मामले के मास्टरमाइंड अमन को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले पर डीसीपी संतोष मीणा ने जानकारी देते हुए बताया की द्वरका STF की टीम ने अमन को गिरफ्तार किया है. इसके लिए कई जगह रेड की जा रही थी.

mastermind brother arrested
मास्टरमाइंड भाई गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 1:48 PM IST

Updated : Jul 6, 2021, 2:24 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका में हुए हॉरर किलिंग के मामले के मास्टरमाइंड अमन को आखिरकार पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को इसकी तलाश 10 दिनों से थी. डीसीपी संतोष मीणा ने ETV Bhrat को Exclusive जानकारी देते हुए बताया की द्वरका STF की टीम ने अमन को गिरफ्तार किया है. इसके लिए कई जगह रेड की जा रही थी.

इस मामले में रोहित उर्फ विक्की और रितिक की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी थी. इन दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी करती रहीं. इसी बीच एसटीएफ इंस्पेक्टर पवन तोमर की देखरेख में कांस्टेबल धीरज, मनदीप आदि की टीम ने अमन को गिरफ्तार करने में कामयाब हासिल की.

वीडियो रिपोर्ट.

द्वारका हॉरर किलिंगः किरण के सगे भाई को दबोचने के लिए कई जगह रेड

अमन घायल लड़की किरण का सगा भाई है. इस हॉरर किलिंग के मामले का मास्टर माइंड भी है. उसी ने हथियार उपलब्ध कराने के लिए और इस तरह की वारदात को अंजाम देने के लिए पूरी प्लानिंग की थी. 25 जून को विनय और किरण को गोली मारने के बाद जब यह सभी भाग रहे रहे थे, तो एक पिस्टल वही छूट गया था, जबकि दूसरा लेकर भाग गए थे.

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि हत्या की वारदात के समय अमन गाड़ी में ही बैठा हुआ था. जबकि इसके बाकी तीनों साथी वारदात को अंजाम देने के लिए ऊपर गए थे. आरोपियों को इस बात का डर था कि यदि अमन को ऊपर लेकर जाया जाएगा तो शायद उनकी प्लानिंग फेल हो जाए. इसीलिए उन्होंने अमन को गाड़ी में ही बिठा के रखा और खुद गोली मारने ऊपर चले गए.

गौरतलब है कि 25 जून की रात द्वारका सेक्टर 23 थाना इलाके के अमराई गांव में किराए पर रहने वाले विनय और किरण को रात 9 बजे के आसपास आरोपियों ने गोली मार दी थी, जिसमें विनय की मौत हो गई थी और किरण का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है. किरण और विनय ने 2020 में अगस्त महीने में लव मैरिज किया था. सुरक्षा के लिए उन्होंने पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में अपील भी की थी, लेकिन उसमें कोई खास डायरेक्शन नहीं मिला था, न ही सोनीपत पुलिस से कोई खास मदद भी मिली थी.

ये भी पढ़ें: चश्मदीद से सुनिए द्वारका हॉरर किलिंग की हकीकत, कैसे गोली लगने के बाद छत से कूदी लड़की

जिसके बाद यह दोनों वहां से जान बचाकर दिल्ली आ गए और छिपकर किराए के मकान में रहने लगे थे, लेकिन इन दोनों का काफी समय से इंतजार कर रहे आरोपियों ने आखिरकार उनके बारे में पता लगा लिया और इन्हें गोली मार दी, लेकिन संयोग से किरण से गोली लगने के बाद भी छत से कूदकर अपनी जान बचा ली लेकिन विनय की मौत हो गई.

नई दिल्ली: द्वारका में हुए हॉरर किलिंग के मामले के मास्टरमाइंड अमन को आखिरकार पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को इसकी तलाश 10 दिनों से थी. डीसीपी संतोष मीणा ने ETV Bhrat को Exclusive जानकारी देते हुए बताया की द्वरका STF की टीम ने अमन को गिरफ्तार किया है. इसके लिए कई जगह रेड की जा रही थी.

इस मामले में रोहित उर्फ विक्की और रितिक की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी थी. इन दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी करती रहीं. इसी बीच एसटीएफ इंस्पेक्टर पवन तोमर की देखरेख में कांस्टेबल धीरज, मनदीप आदि की टीम ने अमन को गिरफ्तार करने में कामयाब हासिल की.

वीडियो रिपोर्ट.

द्वारका हॉरर किलिंगः किरण के सगे भाई को दबोचने के लिए कई जगह रेड

अमन घायल लड़की किरण का सगा भाई है. इस हॉरर किलिंग के मामले का मास्टर माइंड भी है. उसी ने हथियार उपलब्ध कराने के लिए और इस तरह की वारदात को अंजाम देने के लिए पूरी प्लानिंग की थी. 25 जून को विनय और किरण को गोली मारने के बाद जब यह सभी भाग रहे रहे थे, तो एक पिस्टल वही छूट गया था, जबकि दूसरा लेकर भाग गए थे.

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि हत्या की वारदात के समय अमन गाड़ी में ही बैठा हुआ था. जबकि इसके बाकी तीनों साथी वारदात को अंजाम देने के लिए ऊपर गए थे. आरोपियों को इस बात का डर था कि यदि अमन को ऊपर लेकर जाया जाएगा तो शायद उनकी प्लानिंग फेल हो जाए. इसीलिए उन्होंने अमन को गाड़ी में ही बिठा के रखा और खुद गोली मारने ऊपर चले गए.

गौरतलब है कि 25 जून की रात द्वारका सेक्टर 23 थाना इलाके के अमराई गांव में किराए पर रहने वाले विनय और किरण को रात 9 बजे के आसपास आरोपियों ने गोली मार दी थी, जिसमें विनय की मौत हो गई थी और किरण का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है. किरण और विनय ने 2020 में अगस्त महीने में लव मैरिज किया था. सुरक्षा के लिए उन्होंने पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में अपील भी की थी, लेकिन उसमें कोई खास डायरेक्शन नहीं मिला था, न ही सोनीपत पुलिस से कोई खास मदद भी मिली थी.

ये भी पढ़ें: चश्मदीद से सुनिए द्वारका हॉरर किलिंग की हकीकत, कैसे गोली लगने के बाद छत से कूदी लड़की

जिसके बाद यह दोनों वहां से जान बचाकर दिल्ली आ गए और छिपकर किराए के मकान में रहने लगे थे, लेकिन इन दोनों का काफी समय से इंतजार कर रहे आरोपियों ने आखिरकार उनके बारे में पता लगा लिया और इन्हें गोली मार दी, लेकिन संयोग से किरण से गोली लगने के बाद भी छत से कूदकर अपनी जान बचा ली लेकिन विनय की मौत हो गई.

Last Updated : Jul 6, 2021, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.