नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कई इलाकों में सड़कों की जर्जर हालत आज भी ऐसी ही बनी हुई है. ऐसी ही कई सड़कें द्वारका में हैं, जिनकी हालत हालत काफी जर्जर और दयनीय हो गई है. ऐसे ही सड़कों की मरम्मत करवाने के लिए लगातार द्वारका फोरम संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर उस सड़क को सही कराने का कार्य करती है. इसी क्रम में गुरुवार को द्वारका फोरम के जनरल सेक्रेटरी एएस छतवाल ने ईटीवी भारत के जरिए द्वारका सेक्टर-8 स्थित सर्विस रोड को सही कराने के लिए अधिकारियों से गुहार लगाई है.
हो सकता है बड़ा हादसा
यह नजारा आप द्वारका सेक्टर-8 स्थित इंस्टीट्यूशनल एरिया की सर्विस रोड का देख रहे हैं. जो क्वीन वैली स्कूल से शुरू होकर सेक्टर-8 मेट्रो स्टेशन तक जा रही है. यह सर्विस रोड इस कदर टूटी हुई है कि इसके अंदर डाला गया मलबा भी अब उखड़ कर बाहर आ रहा है. इंस्टीट्यूशनल एरिया होने के कारण यहां अक्सर स्टूडेंट्स का आना-जाना लगा रहता है. जिनके लिए यह सड़क कभी भी बड़े हादसे को निमंत्रण दे सकती है.
गड्ढे में फंस जाती हैं गाड़ियां
इसके अलावा इस जगह डीटीसी का एक डिपो भी है, जिसके कारण कई बार इस सड़क से बड़ी-बड़ी बसों का आना-जाना भी होता है. जिसके बाद यहां गड्ढों के कारण गाड़ियां फंस जाती हैं. ऐसे में कोई बड़ा हादसा ना हो इसलिए द्वारका फोरम के सेक्रेटरी एएस छतवाल ने संबंधित अधिकारियों से इस सड़क को जल्द से जल्द बनाने की गुहार लगाई है ताकि भविष्य में इस सड़क पर होने वाले किसी बड़े हादसे को घटने से रोका जा सके.